प्रदेश में पचास शहरी निकाय चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां 9 जनवरी को होंगी रवाना 

प्रदेश में पचास शहरी निकाय चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां 9 जनवरी को होंगी रवाना 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   07-01-2021

हिमाचल प्रदेश में पचास शहरी निकाय चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां 9 जनवरी को रवाना होंगी। इसी दिन मतदान केंद्रों की स्थापना की जाएगी। राज्य चुनाव आयोग ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को 8 जनवरी को फाइनल ट्रेनिंग देगा। 

इसके बाद पोलिंग पार्टियों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के साथ गंतव्य स्थलों के लिए रवाना कर दिया जाएगा। शहरी निकाय चुनाव के लिए मतदान 10 जनवरी को सुबह 8 से शाम 4 बजे तक होगा। 

कोरोना संक्रमित वोटरों के मतदान के लिए चार बजे के बाद का समय निर्धारित किया गया है। मतदान के तुरंत बाद में शहरी निकाय मुख्यालय में मतगणना होगी। इसके बाद चुनाव नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।

आयोग ने पचास शहरी निकायों यानी नगर परिषद और नगर पंचायतों में चुनाव को 462 बूथ तैयार किए हैं। एक मतदान केंद्र में सात कर्मचारियों की चुनाव ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही दो सुरक्षा कर्मी एक पुलिस जवान और दूसरा होम गार्ड तैनात रहेगा।

आयोग ने कोविड 19 से बचाव के लिए पहली बार स्वास्थ्य कर्मियों की भी चुनाव ड्यूटी लगाई है। चुनाव के समय कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक सख्ती से पालन करना होगा।