प्रदूषण नियंत्रण मानकों की अवहेलना करने वालों बोर्ड हुआ सख्त , 105 उद्योगों को थमाए  नोटिस 

औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में प्रदूषण नियंत्रण मानकों की अवहेलना करने वाले उद्योगों पर राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने शिकंजा कस दिया है। इसी कड़ी में 105 उद्योगों को कारण बताओं नोटिस जारी किए गए हैं। राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के बद्दी स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों ने बीते एक माह में बद्दी, बरोटीवाला व नालागढ़ क्षेत्र के उद्योगों का औचक निरीक्षण किया और जिन उद्योगों में खामियां मिलीं

प्रदूषण नियंत्रण मानकों की अवहेलना करने वालों बोर्ड हुआ सख्त , 105 उद्योगों को थमाए  नोटिस 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  04-05-2023 

औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में प्रदूषण नियंत्रण मानकों की अवहेलना करने वाले उद्योगों पर राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने शिकंजा कस दिया है। इसी कड़ी में 105 उद्योगों को कारण बताओं नोटिस जारी किए गए हैं। राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के बद्दी स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों ने बीते एक माह में बद्दी, बरोटीवाला व नालागढ़ क्षेत्र के उद्योगों का औचक निरीक्षण किया और जिन उद्योगों में खामियां मिलीं, उन्हें नोटिस जारी कर व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने की हिदायत दी गईं। 
 
 
बेलगाम उद्योगों में ज्यादातर स्टील, पैकेजिंग व फार्मा उद्योग शामिल हैं। बोर्ड ने कहा है कि उद्योगों ने खामियों को दूर नहीं किया गया, तो अगले चरण में इनकी बिजली आपूर्ति काटने की अनुशंसा की जाएगी। उल्लेखनीय है कि राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने करीब एक माह में बीबीएन के कई उद्योगों का निरीक्षण किया। इस दौरान 105 के करीब उद्योगों में खामियां पाई गई हैं , जिन्हें नोटिस थमा कर खामियों को दुरुस्त करने की हिदायत दी गई हैं। 
 
 
राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने पाया कि कई उद्योग निर्धारित मानदंडों की अवहेलना कर रहे हैं। इनमें से कई उद्योग ऐसे पाए गए , जिनकी कंसेंट-टू-ऑपरेट की मियाद 31 मार्च को खत्म हो चुकी थी और उसके बाद उन्होंने रिन्यूअल के लिए अप्लाई तक नहीं किया था। यही नहीं, कुछ उद्योग ऐसे भी पकड़ में आए हैं, जिन्होंने बोर्ड की अनुमति के बिना अपने यूनिट में मॉडिफिकेशन शुरू कर दी थी। 
 
 
इसके अलावा संयंत्र में खतरनाक अपशिष्ट के भंडारण , उत्पादन और निपटान के संबंध में कोई रिकॉर्ड नहीं रखने पर भी उद्योगों को नोटिस थमाए गए हैं। बद्दी के भटौली कलां स्थित एक संयंत्र में 200 केवीए क्षमता का डीजी सेट स्थापित बिना सीटीई व सीटीओ के स्थापित कर दिया गया था, जिसे नोटिस थमा दिया गया है। राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के बददी स्थित मुख्य पर्यावरण अभियंता प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण मानदंडों की अनुपालना न करने वाले उद्योगों को नोटिस जारी किए गए हैं। जो उद्योग तय अवधि में खामियों को दूर नही करेंंगे उनकी बिजली तक काटने की अनुशंसा की जाएगी।