प्रधान समेत रोटरी क्लब के 50 सदस्यों ने लिया अंगदान का संकल्प

रोटरी क्लब पांवटा साहिब व रोटरी सखी पांवटा  ने एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय  Organ Donation यानि अंगदान पर सेमिनार आयोजित किया

प्रधान समेत रोटरी क्लब के 50 सदस्यों ने लिया अंगदान का संकल्प

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  02-10-2022

रोटरी क्लब पांवटा साहिब व रोटरी सखी पांवटा  ने एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय  Organ Donation यानि अंगदान पर सेमिनार आयोजित किया। इस सेमिनार के मुख्य अतिथि शहर के एसडीएम साहिब विवेक महाजन ने पहुंच कर रोटरी पांवटा को इस आयोजन पर बधाई दी व समाज के सभी लोगों से इस नेक कार्य में योगदान की अपील की। सेमिनार में मोहन फाउंडेशन के नॉर्थ के हेड व चंडीगढ़ से आए रोटेरियन सुधीर दीवान ने इस विषय पर विस्तार से रोशनी डाली व महत्वपूर्ण जानकारी दी। 
 
 
साथ ही इस विषय पर फैली भ्रांतियों को दूर किया। उन्होंने बताया की मोहन फाउंडेशन अब तक अंगदान के द्वारा हजारों जिंदगी बचा चुका है। उन्होंने बताया की कोई भी व्यक्ति जो 18 वर्ष से ऊपर है उसे अपने अंग को दान करने का हक है चाहे उसकी पृष्ठभूमि कैसी भी हो। हालांकि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे अपने माता-पिता/अभिभावक की अनुमति से अपने अंग दान करने के लिए भी स्वतंत्र हैं। 
 
 
उन्होंने बताया की आपको यह जानकार बड़ा आश्चर्य होगा कि कुछ अंग ऐसे होते हैं जिन्हें दानदाता केवल जीवित रह कर ही दान कर सकता है और कुछ अंग ऐसे होते हैं जिन्हें केवल तब ही प्रत्यारोपित किया जा सकता है जब दाता की मृत्यु हो जाती है। किसी भी अंगदान संगठन के साथ दाता के रूप में पंजीकृत होने के बाद आपको एक दाता कार्ड मिलेगा जो आपको आपकी मृत्यु के बाद अंगदान के लिए उपयुक्त बना देगा। एक अंग दाता का मृत शरीर लगभग 50 लोगों के जीवन को बचा सकता है। 
 
 
अंग दान की कोई आयु सीमा नहीं है जिसका अर्थ है कि 70 से 80 वर्ष के आयु वर्ग के लोग भी अपने अंग को दान कर सकते हैं। मुख्य रूप से आंखें , हार्ट , लीवर, किडनी , लंग्स , स्किन आदि जैसे अंग मृत शरीर से दूसरे को प्रत्यारोपित किए जाते हैं। मौके पर ही 50 से ज्यादा लोगों ने अंगदान की इच्छा जताते हुए फॉर्म भरे व खुद को इस मुहिम से जोड़ने पर रोटरी प्रधान व टीम का धन्यवाद किया। 
 
 
प्रोजेक्ट के मास्टर ऑफ सेरेमनी महेश खुराना व चेयरमैन डा. एनपीएस नारंग ने आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया। प्रोजेक्ट के समय शहर के गणमान्य महानुभाव उपस्थित थे। जिनमे एमसी के वाइस चैयरमैन ओपी कटारिया, सीनियर सिटीजन एसोसिएशन, पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन, सनातन धर्म सभा, बार एसोसिएशन के प्रतिनिधि व ऑफिस बियरर , रोटरी मेंबर्स , रोटरी सखी प्रधान सोनिया भाटिया व मेंबर आदि मौजूद रहे।