पूर्व भाजपा सरकार की फिजूलखर्ची पर एक महीने में श्वेत पत्र लाएगी कांग्रेस : मुकेश अग्निहोत्री
हिमाचल सरकार को पिछले कर्ज चुकाने के लिए नया लोन लेना पड़ रहा है। पूर्व जयराम सरकार ने पांच साल तक फिजूलखर्ची की है। इससे राज्य पर आज भारी भरकम कर्ज का बोझ चढ़ चुका है और ओवर ड्रॉफ्ट के हालात बने है। यह बात श्वेत पत्र लाने के लिए गठित कैबिनेट सब कमेटी के चेयरमैन एवं डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 10-06-2023
हिमाचल सरकार को पिछले कर्ज चुकाने के लिए नया लोन लेना पड़ रहा है। पूर्व जयराम सरकार ने पांच साल तक फिजूलखर्ची की है। इससे राज्य पर आज भारी भरकम कर्ज का बोझ चढ़ चुका है और ओवर ड्रॉफ्ट के हालात बने है। यह बात श्वेत पत्र लाने के लिए गठित कैबिनेट सब कमेटी के चेयरमैन एवं डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कही। उन्होंने कहा कि कैबिनेट सब कमेटी की पहली मीटिंग में राज्य की वित्तीय स्थिति को लेकर चर्चा की गई। कमेटी जल्द दो और मीटिंग करके अपनी रिपोर्ट कैबिनेट के समक्ष प्रस्तुत करेगी। इसमें बताया जाएगा कि किन वजह से राज्य पर करोड़ों की देनदारी बकाया है। पूर्व सरकार ने कहा कहां फिजूलखर्ची की। यह सब व्हाइट पेपर में बताया जाएगा।