पुलिस पेपर लीक मामले को लेकर नाहन में युवा कांग्रेस का क्रमिक अनशन शुरू

पुलिस पेपर लीक मामले को लेकर हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस का विरोध लगातार जारी है सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में युवा कांग्रेस का क्रमिक अनशन शुरू

पुलिस पेपर लीक मामले को लेकर नाहन में युवा कांग्रेस का क्रमिक अनशन शुरू

कांग्रेस की मांग नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे सीएम, डीजीपी को हटाने की भी मांग

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    18-05-2022

पुलिस पेपर लीक मामले को लेकर हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस का विरोध लगातार जारी है सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में युवा कांग्रेस का क्रमिक अनशन शुरू हुआ। युंकां के करीब एक दर्जन कार्यकर्ता जिलाधीश कार्यालय परिसर के बाहर क्रमिक अनशन पर बैठ गए।

मीडिया से बात करते हुए क्रमिक अनशन स्थल पर पहुंचे प्रदेश कांग्रेस के महासचिव अजय सोलंकी ने कहा पुलिस पेपर लीक मामले के तार बड़े लोगों से जुड़े हुए हैं जिनको बचाने की कोशिश प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही है। 

उन्होंने कहा कि गंभीर मामले को लेकर जहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए वहीं बीजेपी संजय कुंडू को भी इस पद से हटाया जाना चाहिए। कांग्रेस ने पेपर लीक मामला सीबीआई को सौंपने पर खुशी जाहिर की और उम्मीद जताई कि CBI निष्पक्षता से मामले की जांच करेंगी।

 कांग्रेस नेताओं का कहना है कि प्रदेश की जयराम सरकार द्वारा युवाओं के साथ पिछले साढे 4 साल से लगातार खिलवाड़ किया जा रहा है और कोई भी नई भर्ती प्रदेश में नहीं हो पा रही है। 

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस प्रदेश सरकार की नाकामियों को  खासकर पुलिस भर्ती मामले को लोगों के बीच ले जाएंगी और बताया जाएगा कि किस तरीके से प्रदेश के युवाओं के साथ जयराम सरकार खिलवाड़ कर रही है।