ज्ञानवापी मस्जिद प्रकरण : पुलिस थाने का घेराव कर हिन्दू व मुस्लिम समुदाय के लोग आमने-सामने
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 18-05-2022
ज्ञानवापी मस्जिद प्रकरण पर की आग शांतवादी हिमाचल में पहुंच चुकी है,जिसके बाद देर रात माजरा पुलिस थाने का घेराव कर हिन्दू व मुस्लिम समुदाय के लोग आमने सामने आ गए।
शिवलिंग को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाये की जा रही,एक दूसरे पर शब्दबाण छोड़े जा रहे हैं। जिसको लेकर पांवटा विश्राम गृह में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने प्रेसवार्ता कर धर्म के नाम लड़ने के लिए कड़े शब्दों में निंदा की।
प्रेसवार्ता कर भाजपा नेता शमशेर अली ने कहा कि पांवटा साहिब में माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। इन शरारती तत्वों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
पूर्व जिला परिषद सदस्य शमशेर अली ने कहा कि हिंदू और मुस्लमान भाई दोनों ही ईद और दीवाली साथ साथ मनाते है। हमेशा एक दूसरे के साथ मिलजुल कर रहते है।
बीते कल कुछ शरारती तत्वों द्वारा फेसबुक पर हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करके माहौल को खराब करने का काम किया है। जिसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते है। हमें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। किसी भी धर्म के प्रति गलत टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।