यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 26-12-2021
जिला मुख्यालय नाहन में हो रही पुलिस भर्ती में प्रशाशन की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों से आये युवाओं को रात की ठहरने की कोई व्यवस्था नही की गई है। युवाओं की दिक्क्तों को देखते हुए छात्र संग़ठन एनएसयूआई ने अपने कार्यालय में युवाओं को ठहरने की व्यवस्था की हुई है।
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विपुल शर्मा ने कहा कि जिला सिरमौर के युवाओं की पुलिस भर्ती नाहन में हो रही है , लेकिन जिसमे जिले में ग्रामीण क्षेत्र के दूरदराज इलाकों से युवा भर्ती देने आ रहे है लेकिन इनके लिए रात को ठहरने की कोई उचित व्यवस्था भी नही की गई है।
शहर में जितने भी सरकारी विश्राम गृह है वो अफसरों व बड़े बड़े अधिकारियों द्वारा बुक करवाये गए है और आम वर्ग का युवा जो लगभग 100 किलोमीटर दूरी तय करके भर्ती देने नाहन पहुचे है।
उनके लिए रहने की कोई व्यवस्था नही है। ऐसे में एनएसयूआई कार्यालय में ऐसे युवाओं को ठहरने की व्यवस्था की गई है जिनके पास नाहन में ठहरने की कोई जगह नहीं है।
विपुल शर्मा ने कहा एनएसयूआई के कार्यकर्ता युवाओं की लगातार सहायता करने में लगे हुए है तथा पुलिस भर्ती देने नाहन पहुंचे जितने भी युवा ऐसे है जिनके पास रात में ठहरने का कोई विकल्प नहीं है वो एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं से सम्पर्क कर सकते है उनके रहने की उचित व्यवस्था की गई है।