पांवटा में 60 ने किया रक्तदान , विश्वकर्मा मंदिर में सनातन धर्म संगठन ने लगाया शिविर 

पांवटा में 60 ने किया रक्तदान , विश्वकर्मा मंदिर में सनातन धर्म संगठन ने लगाया शिविर 
अंकिता नेगी  - पांवटा साहिब  09-09-2021
 
पांवटा साहिब विश्वकर्मा मंदिर में सनातन धर्म संगठन की और से एक रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें तकरीबन 60 लोगों ने रक्त दान किया। बता दे की इस दौरान पांवटा साहिब के क्षेत्रों से आये लोगों ने यहां रक्त दान किया और युवा समाज को एओ सन्देश दिया की युवाओं से ही समाज का निर्माण होता है और युवाओं को नशे की लत छोड़कर समाज को आइना दिखाने का कार्य करता है।
 
वहीं इस मौके रक्तदाताओं का कहना है कि उन्हें रक्तदान करके बेहतर महसूस हो रहा है , क्योंकि कोविड के दौरान गहरा संकट देश में आया जिस कारण इस वायरस ने तबाही मचाई तो कई अस्पतालों में रक्त की कमी हुई इस वजह से सनातन धर्म संगठन ने यह मुहिम शुरू की है जो आगे भी रहेगी।
 
बताते चले की सनातन धर्म सभा की तरफ से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया,जिसमें अभी तक 20 से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया है। सब रक्तदान शिविर में हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट देहरादून से डॉक्टर्स की टीम आई हुई थी ,जिन्होंने भरपूर सहयोग दिया।
 
डॉक्टरों की टीम में डॉ.  के सी जोशी, मेघना त्यागी, पंकज, मनोज, मनोज रावत, जायन रहे तो वहीं रक्तदाताओं में राजेंद्र अग्रवाल, मयंक महावर , सुभाष भट्ट, नीरव गुप्ता, हेमंत भारद्वाज,अजय संसाराला, मुकेश गया, संजय सिंघल, अनिल सैनी आदि मौजूद रहे।