पांवटा सहित प्रदेश के 12 शहरों में नहीं लगेगा पावर कट, न रहेगी लो वोल्टेज, 12 सब डिविजन बनेंगे मॉडल
हिमाचल प्रदेश के 12 शहरों में साल 2023 के अंत तक न तो पावर कट लगेगा और न ही लो वोल्टेज की समस्या रहेगी। राज्य बिजली बोर्ड ने व्यवस्थाएं सुदृढ़ करने के लिए प्रदेश के 12 सब डिविजनों को मॉडल सब डिविजनों का दर्जा दे दिया
यंगवर्ता न्यूज़ - शिमला 01-01-2023
हिमाचल प्रदेश के 12 शहरों में साल 2023 के अंत तक न तो पावर कट लगेगा और न ही लो वोल्टेज की समस्या रहेगी। राज्य बिजली बोर्ड ने व्यवस्थाएं सुदृढ़ करने के लिए प्रदेश के 12 सब डिविजनों को मॉडल सब डिविजनों का दर्जा दे दिया है। इन शहरों में पुराने बिजली मीटरों की जगह स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे।
उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए बोर्ड ने एक वर्ष की समय सीमा निर्धारित की है। हर तीन माह में मॉडल सब डिवीजनों के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा भी की जाएगी। बोर्ड के चीफ इंजीनियर कमर्शियल की ओर से शनिवार को इस बाबत अधिसूचना जारी की गई है।
हिमाचल प्रदेश में बनी मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की सरकार ने गैर जरूरी कार्यालयों को डिनोटिफाई करने के बाद अब व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने का काम शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में राज्य बिजली बोर्ड ने साउथ जोन के तहत पांच सब डिविजन, सेंट्रल जोन में चार और नॉर्थ जोन में तीन सब डिवीजनों को मॉडल बनाने का फैसला लिया है।
इन 12 सब डिवीजनों में सुधार लाने के बाद शेष सब डिविजनों को मॉडल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि चरणबद्ध तरीके से प्रदेश में इस प्रक्रिया को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। राज्य विद्युत नियामक आयोग से मंजूरी लेने के बाद बोर्ड ने मॉडल सब डिवीजन बनाने की अधिसूचना जारी की है।
बोर्ड के प्रबंध निदेशक पंकज डडवाल ने यंगवार्ता को बताया कि मुख्यमंत्री सुक्खू ने प्रदेश के सभी उपभोक्ताओं को नियमित बिजली आपूर्ति उपलब्ध करवाते हुए क्षमताओं को और बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में बोर्ड ने मॉडल सब डिविजन बनाने का फैसला लिया है।
उन्होंने कहा कि इन मॉडल सब डिवीजनों में एक वर्ष के भीतर व्यवस्थाओं को और अधिक मजबूत किया जाएगा। इनमे बरोटीवाला, छोटा शिमला, पांवटा साहिब, सरस्वती नगर, रामपुर, मंडी टू, कुल्लू वन, बिलासपुर टू, हमीरपुर टू, धर्मशाला वन, चंबा वन और ऊना वन सब डिविजन को मॉडल सब डिविजन का दर्जा दिया गया है।