पांवटा साहिब की कब्बड्डी एकेडमी से दो कब्बड्डी खिलाड़ी का छात्रावास बिलासपुर के लिए चयन
पांवटा साहिब में कबड्डी एकेडमी पांवटा से दो युवाओं का स्टेट ट्रायल होने के बाद छात्रावास बिलासपुर के लिए चयन
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 10-06-2022
पांवटा साहिब में कबड्डी एकेडमी पांवटा से दो युवाओं का स्टेट ट्रायल होने के बाद छात्रावास बिलासपुर के लिए चयन हुआ है। जिसमें एक युवक प्रिंस छींटा 15 वर्ष पुत्र प्रताप छींटा गांव बाग जिला शिमला तहसील कुपवी रहने वाला है।
बताया जा रहा है कि प्रिंस 10वी कक्षा का छात्र है और यह छात्र पांवटा ग्लोबल स्कूल में पढ़ता है। दूसरे युवक का नाम विशाल शर्मा पुत्र कानचंद शर्मा गांव खड़कहां जिला सिरमौर तहसील शिलाई का रहने वाला है। इन दोनो युवकों का कबड्डी छात्रावास बिलासपुर के लिए चयन हुआ है।
सिरमौर कबड्डी संघ के अध्यक्ष कुलदीप राणा ने इन दोनो खिलाड़ी को शुभकामनाएं और बधाई दी।उन्होंने कहा कि सिरमौर से कबड्डी खेल में कई सितारे उभर कर आ रहे हैं।
उन्होंने यह भी संदेश दिया कि युवा पीढ़ी खेल की ओर रूझान करे ताकि वे नशे से दूर रहें और अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सके।उन्होंने बताया कि वह खिलाड़ी अपने जिला और प्रदेश का नाम रौशन करे।
जिला सिरमौर कब्बड्डी कोच ने भी छात्रावास बिलासपुर में दोनो कबड्डी खिलाड़ियों का चयन होने पर शुभकामनाए और बधाई दी उन्होंने इन खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की भी कामना की ।