पांवटा साहिब के मुख्य बाजार में दुकानदारों सहित रेहड़ी-फड़ी वालों पर नगर परिषद का डंडा
पांवटा साहिब के मुख्य बाजार व सिविल अस्पताल को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर दुकानदारों सहित रेहड़ी - फड़ी वालों द्वारा किये गए अतिक्रमण पर नगर परिषद का डंडा चला
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 21-02-2023
पांवटा साहिब के मुख्य बाजार व सिविल अस्पताल को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर दुकानदारों सहित रेहड़ी - फड़ी वालों द्वारा किये गए अतिक्रमण पर नगर परिषद का डंडा चला। जहाँ अतिक्रमण के चलते यहाँ रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती है, तो वहीं अब सड़क मार्ग पर किये अतिक्रमण को हटा दिया गया है।
यंगवार्ता की टीम ग्राउंड जीरो पर नगर परिषद और जेईं.मुकेश के साथ चली तो देखा की कई व्यापारी एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए नजर आये खैर इस वक्त नगर परिषद की टीम के लिए असमंजस की स्तिथि बनती नजर आई लेकिन फिर भी अतिक्रमण को हटाया गया ताकि एम्बुलेंस न फंसे, और जाम जैसी स्थिति उत्पन्न न हो।
अब सवाल यह भी है की नगर परिषद ने अतिक्रमण तो हटा दिया लेकिन सड़कों पर बेतरतीब ढंग से खड़े किये वाहन आवाजही करने वाले लोगों और के लिए और भी मुश्किल बन रहा था उधर सड़क पर चल रहे वाहनों के लिए जाम जैसी परेशानी का सबब यह सड़क किनारे खड़े वाहन बन रहे थे।
आपको बता दे की नगर परिषद की टीम मुख्यबाजार और बांगरण चौराहे पर पहुंची और सख्त चेतावनी देते हुए कहा की यदि दोबारा से सामान आधी सड़क किनारे लगाया गया तो खैर नही, उधर रेहड़ी फड़ी वालों को भी चेतावनी देते हुए कहा की एक जगह अपने लिए सुनिश्चित करें और उसी जगह पर अपनी रेहड़ी लगाए ताकि जाम न लगे।
राहगीरों को भी यहाँ चलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है, उधर दुकानदारों द्वारा सड़कों पर अतिक्रमण करने से शहर की सड़कें दिन-प्रतिदिन सिकुड़ती जा रही हैं लेकिन दुकानदारों और रेहड़ी - फड़ी वालों की मनमानी के आगे सब विवश है।
आपको बता दे की दुकानदारों ने अतिक्तामण करने की सभी हदें पार कर रखी हैँ , अपनी दूकान से कई फुट आगे तक अपना सामान बिखेरा हुआ है, दुकानदारों की मनमानी के कारण न केवल आम लोगो को परेशान होना पड़ रहा है बल्कि यहाँ अव्यवस्था का भी आलम बना रहता है।
उधर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर ठाकुर ने कहा की उनकी टीम द्वारा अतिक्रमण हटाने कों लेकर दो बजे से कार्रवाई शुरु हो गयी, क्योंकि लगातार अतिक्रमण की वजह से सड़कों से गुजरना मुश्किल हो रहा था।
ऐसे में सभी व्यापारीयों और रेहड़ी फड़ी वालों कों सख्त चेतावनी देते हुए छोड़ा गया है लेकिन आगे से नगर परिषद सख्त कार्यवाही करेगी इसलिए सभी से अपील की है की है कोई भी व्यापारी अपना सामान आधी सड़कों तक बिखेरकर न रखे।