पांवटा साहिब में फ़ूड इंस्पेक्टर ने सब्जी मंडी का किया औचक निरीक्षण   

हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में  मंगलवार को फ़ूड इंस्पेक्टर द्वारा सब्जी मंडी पांवटा साहिब का औचक निरीक्षण किया गया

पांवटा साहिब में फ़ूड इंस्पेक्टर ने सब्जी मंडी का किया औचक निरीक्षण   

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   28-09-2021

हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में  मंगलवार को फ़ूड इंस्पेक्टर द्वारा सब्जी मंडी पांवटा साहिब का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें सभी दुकानों का निरीक्षण हुआ। जिसमें खाद्य वस्तुओं व पॉलीथिन को लेकर चेकिंग की गई।

त्यौहारी सीज़न के चलते वह लगातार मार्किट का निरीक्षण कर रहे है। ताकि ताकि नकली व घटिया किस्म की खाद्य वस्तुओं के सेवन से बचा जा सके। फूड इंस्पेक्टर ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई है कि भविष्य में पॉलीथीन का प्रयोग न करें।

फ़ूड इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि इस दौरान लगभग 15 दुकानों का निरीक्षण किया गया। जिसके दौरान प्रतिबंधित पॉलिथिन के दो विक्रेताओं के पॉलिथिन जब्त कर 1000का जुर्माना किया गया।

फूड इंस्पेक्टर ने कहा की सभी दुकानदार नियमों की अवेहलना न करे वह दुकानदारों को लगातार हिदायतें दे रहे है कि पॉलीथिन का प्रयोग बिल्कुल न करें व कोविड नियमों की पालना करें।