पावंटा साहिब : वन विभाग की टीम को निरीक्षण के दौरान नहीं मिले तेंदुए के सबूत.....

पांवटा साहिब के मिश्रवाला में तेंदुए आने की खबर को लेकर देर शाम से पांवटा वन विभाग की टीम इस दौरान  निरीक्षण किया लेकिन जब तेंदुआ नहीं दिखा तो टीम ने गांव से लेकर अन्य जंगल क्षेत्र में भी जाकर निरीक्षण किया

पावंटा साहिब  : वन  विभाग की टीम को निरीक्षण के दौरान नहीं मिले तेंदुए के सबूत.....

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब     25-02-2023

पांवटा साहिब के मिश्रवाला में तेंदुए आने की खबर को लेकर देर शाम से पांवटा वन विभाग की टीम इस दौरान  निरीक्षण किया लेकिन जब तेंदुआ नहीं दिखा तो टीम ने गांव से लेकर अन्य जंगल क्षेत्र में भी जाकर निरीक्षण किया।

जानकारी के अनुसार मिश्रवाला पंचायत में खेतो में तेंदुए के दिखने की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम हरकत में रही।डीएफओ ऐश्वर्या राज ने बताया की मिश्रवाला गांव के लोगो ने वन विभाग को सूचना दी की उनको मिश्रवाला के खेतो में तेंदुआ नजर आया है।

उन्होंने बताया की सूचना मिलने के तुरतं बाद ही उन्होंने आरो माजरा ,आरो पांवटा व वन विभाग की टीम को गेज लेकर मौके पर भेजा,जिसके बाद टीम ने  मिश्रवाला गांव में  तेंदुआ के दिखाई देने वाली सभी जगहों का निरीक्षण किया।

लेकिन वन विभाग की टीम को तेंदुआ कहि नहीं दिखा, न ही कोई सबूत हाथ लगा। कई घंटो निरीक्षण के बाद जब तेंदुआ नहीं दिखा तो टीम ने गांव से लेकर अन्य जंगल क्षेत्र में भी जाकर निरीक्षण किया।

डीएफओ पांवटा ऐश्वर्या राज ने बताया की वन विभाग की टीम मौके पर रही व तेंदुए की तलाश कर रही है। उन्होंने कहा अभी तक तेंदुए के वहाँ होने के कोई भी सबूत नहीं मिले हैँ,फिर भी वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद हे और तेंदुए की तलाश कर रही है, इस दौरान उन्होंने लोगो को पेनिक ना होने की अपील की है।