पांवटा साहिब-शिलाई-गुम्मा एनएच 707 पर भारी भूस्खलन से यातायात मार्ग बाधित 

पांवटा साहिब-शिलाई-गुम्मा एनएच 707 पर भारी भूस्खलन से यातायात मार्ग बाधित 

यंगवार्ता न्यूज़ -पांवटा साहिब   30-07-2021

पांवटा साहिब-शिलाई-गुम्मा एनएच 707 पर शुक्रवार सुबह बड़वास के समीप भारी लैंड स्लाइडिंग हुई है,जिसके बाद गिरिपार के शिलाई क्षेत्र की दर्जनों पंचायतों का पांवटा साहिब से संपर्क टूट गया है।

बता दें कि सुबह जब लोग पांवटा साहिब की तरफ आ रहे थे तो बड़वास के निकट नेशनल हाइवे के नीचे जमीन धसने लगी,हालांकि यह सब कैमरे में कैद हो गया ,लेकिन गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नही हुआ ।

प्रत्यक्षदर्शियों राजू, राकेश, कंवर आदि का कहना है कि जब वह NH-707 के नीचे की जमीन का वीडियो बना रहे थे इसी बीच सड़क का ऊपरी हिस्सा भी खिसकना शुरू हुआ,देखते ही देखते सब धराशायी हो गया ।

उन्होंने बताया कि एनएच बुरी तरह ध्वस्त हुआ है,उनका कहना है कि कम्पनी द्वारा अवैज्ञानिक डंपिंग साइट बना कर मलबा डाला गया जिसके कारण बड़वास के समीप लैंडस्लाइड हुआ है ,वहीं एनएच 707 को अब दुरुस्त करने में कई दिन लग सकते हैं।

बात करें ग्रामीण क्षेत्रों की तो शिलाई क्षेत्र की करीब 50 ग्राम पंचायतों की विधुत आपूर्ति बंद हो गई है। पांवटा सतोन से कमरऊ,कफोटा शिलाई की तरफ जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग किलोड खेरवा माशु च्योग जाखना होते हुए कफोटा सकते हैं ।

इस बारे में एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने बताया कि नेशनल हाइवे अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं,कि रोड शीघ्र ठीक किया जाए। उन्होंने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है।