फिटर एसोसिएशन के खिलाफ बयानबाजी बंद करें जल रक्षक यूनियन : रामभज शर्मा
जल रक्षक यूनियन द्वारा फिटर एसोसिएशन के खिलाफ की जा रही टिप्पणी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी
यंगवार्ता न्यूज़ - कुपवी 07-08-2022
जल रक्षक यूनियन द्वारा फिटर एसोसिएशन के खिलाफ की जा रही टिप्पणी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रेस को जारी बयान में हिमाचल प्रदेश जल शक्ति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष रामभज शर्मा ने कही।
उन्होंने कहा कि कांगड़ा और धर्मशाला में जल रक्षक यूनियन द्वारा फिटर एसोसिएशन के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी की गई जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश जल शक्ति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि जल शक्ति यूनियन का एक वर्ग ऐसा है जिसे फिटर की डेफिनेशन तक पता नहीं है।
उन्होंने बताया कि फिटर तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत प्रतियोगी परीक्षा पास कर ही अपनी सेवाएं देने योग्य होता है , जबकि जल रक्षक बिना किसी प्रशिक्षण के भर्ती किये जाते हैं।
उन्होंने कहा कि फिटर को न केवल पंप हाउस की नॉलेज होती है , बल्कि उसे वाटर डिस्ट्रीब्यूशन के अलावा और भी कई प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्होंने जल रक्षक एसोसिएशन को आगाह किया कि यदि भविष्य में जल रक्षक यूनियन द्वारा एसोसिएशन के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी की उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।