फीस वृद्धि को लेकर, निजी स्कूल प्रबंधन से मिला अभिभावक मंच
फीस को लेकर प्राइवेट स्कूल रेगुलेटरी कमिशन बनाने की मांग
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 20-04-2021
निजी स्कूलों में फीस वृद्धि को लेकर अभिभावकों व स्कूल प्रबंधनो के बीच तनातनी जारी है फीस वृद्धि से नाराज अभिभावक आज नाहन में छात्र अभिभावक मंच के बैनर तले एक निजी स्कूल में पहुँचे। बातचीत के दौरान अभिभावकों ने कोरोना कला में निजी स्कूलों द्वारा बढ़ाई गई फीस का विरोध जताया।
मीडिया से बात करते हुए छात्र अभिभावक मंच के संयोजक चंद्रपाल ठाकुर ने बताया कि कोरोना काल के दौरान एक तरफ अभिभावकों की आमदनी में कटौती हुई है दूसरी तरफ निजी स्कूलों द्वारा फीस में वृद्धि की जा रही है। जिस कारण अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अभिभावक मंच ने सरकार से मांग की है कि निजी स्कूलों पर फीस वृद्धि को लेकर अंकुश लगाने के लिए प्राइवेट स्कूल रेगुलेटरी कमीशन बनाया जाए।
उन्होंने बताया कि छात्र अभिभावक मंच जिला सिरमौर के सभी निजी स्कूल प्रबंधन से मिलकर बात करेगा ताकि इसको लेकर आ रही समस्या का समाधान हो सके।
दूसरी ओर एक निजी स्कूल प्रबंधन के चेयरमैन एसएस राठी ने बताया कि छात्र अभिभावक मंच के साथ फीस वृद्धि को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि उनके स्कूल प्रबंधन ने वर्ष 2019 की तर्ज पर ही फीस ली जा रही है।
उनका कहना है कि उनके स्कूल प्रबंधन ने किसी भी प्रकार की फीस में वृद्धि नहीं की है। उन्होंने मंच को आश्वस्त करते हुए कहा कि यदि किसी अभिभावक को फिर भी किसी प्रकार की फीस को लेकर समस्या है उसके समाधान के लिए हमेशा तैयार है।
छात्र अभिभावक मंच ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द फीस वृद्धि को लेकर निजी स्कूलों ने अभिभावकों के पक्ष में फैसला नहीं लिया तो अभिभावक मंच हस्ताक्षर अभियान चलाकर आम लोगों को अपने साथ जोड़ेगा और निजी स्कूलों के खिलाफ सड़कों पर उतरेगा।