बीजेपी ने मनाया काला दिवस, 25 जून 1975 को लगी थी एमरजेंसी
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 25-06-2021
हिमाचल बीजेपी ने 25 जून 1975 की इमरजेंसी को याद करते हुए आज 25 जून का दिन हिमाचल प्रदेश में काले दिवस के रुप में मनाया। सिरमौर जिला मुख्यालय में भी बीजेपी ने सूक्ष्म कार्यक्रम आयोजित किया।
मीडिया से बात करते हुए जिला अध्यक्ष सिरमोर बीजेपी विनय गुप्ता ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपनी गद्दी को बचाने के लिए देशभर में इमरजेंसी लागू की थी और कई हजारों लोगों को सलाखों के पीछे डाला गया।
उन्होंने कहा कि उस समय तानाशाही तरीके से पूरे देश को एक जेल में परिवर्तित कर दिया गया और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े कई नेताओं को भी जेलों में बंद कर दिया गया जिनमें हिमाचल प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले भी कई लोग शामिल थे।
उन्होंने कहा कि उस दौरान अभिव्यक्ति की आजादी को भी छीना गया और कई तरह की पाबन्दियाँ लगाई गई।