बेटी है अनमोल : आरुषि शर्मा ने सीएएलटी परीक्षा में प्रदेश में पाया 12वां स्थान
अंकिता नेगी - पांवटा साहिब 10-08-2021
पांवटा साहिब की आरुषि शर्मा ने सीएएलटी एग्जाम में ऑल इंडिया रैंक 4179 तथा हिमाचल में 12वां स्थान प्राप्त कर उपलब्धि हासिल की है। साथ ही नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी शिमला में सत्र 2021- 2026 के लिए बीएएलएलबी कोर्स में अपना प्रवेश सुनिश्चित किया है।
आरुषि शर्मा के पिता अजय शर्मा गवर्नमेंट हाई स्कूल दिघाली में बतौर मुख्य अध्यापक सेवाएं दे रहे हैं जबकि आरुषि की माता बिंदु शर्मा वर्तमान में राजकीय प्राथमिक स्कूल बद्रीपुर पांवटा साहिब में बतौर जेबीटी सेवाएं दे रही है।
आरुषि शर्मा ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने अध्यापकों, अभिभावकों तथा परिवारजनों को दिया है साथ ही साथ सीएल कोचिंग सेंटर चंडीगढ़ द्वारा प्राप्त मार्गदर्शन भी उपलब्धि के क्रम में जुड़ा है।
आरुषि शर्मा ने कक्षा प्रथम से कक्षा दसवीं तक अपनी शिक्षा डीएवी सिरमौर सीनियर सेकेंडरी स्कूल पांवटा साहिब से ग्रहण की है। आरूषी शर्मा की इस उपलब्धि पर सभी परिवार जन एवं मित्रगण अत्यंत खुश है।
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी शिमला में बीए एलएलबी कोर्स में प्रवेश प्राप्त कर आरुषि शर्मा ने अपने लक्ष्य की प्राप्ति की है तथा भविष्य में एक न्यायविद के रूप में अपना करियर तय करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
इसी लक्ष्य को लेकर वह अपनी पढ़ाई जारी रखेगी तथा मेहनत कर अपने आगामी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तत्पर होकर पढ़ाई करेगी। आरुषि की दादी पद्मावती शर्मा तथा नाना नानी जयदेव शर्मा एवं विद्या देवी ने आरुषि शर्मा को प्रोत्साहित करते हुए विशेष तौर पर बधाई प्रेषित की है।