बाथू में प्रवासी मजदूरों की झुग्गियों में अचानक आग लगने से 150 से अधिक झुग्गियां जलकर राख 

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के बाथू में प्रवासी मजदूरों की झुग्गियों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कई झुग्गियां आग की चपेट में आ गईं

बाथू में प्रवासी मजदूरों की झुग्गियों में अचानक आग लगने से 150 से अधिक झुग्गियां जलकर राख 

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना    31-03-2022

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के बाथू में प्रवासी मजदूरों की झुग्गियों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कई झुग्गियां आग की चपेट में आ गईं। 

जानकारी  मुताबिक150 से अधिक झुग्गियां जलकर राख हो गई हैं। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग पर काबू पा लिया गया है। प्रशासन की ओर से आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। 

लोगों ने अपने स्तर पर पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। एसडीएम हरोली विकास शर्मा ने आग लगने की पुष्टि की है। एसडीएम खुद भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रभावितों की प्रशासन की ओर से हर संभव मदद की जाएगी।