बद्दी पुलिस ने इंडो गैस कंपनी का रिकॉर्ड किया सीज
यंगवार्ता न्यूज़ - बद्दी 03-05-2021
बद्दी पुलिस ने इंडो गैस कंपनी का रिकॉर्ड सीज कर दिया है। कंपनी ने पिछले एक माह के दौरान किसे ऑक्सीजन सिलिंडर बेचे हैं, उसका भी रिकॉर्ड जांचा जा रहा है।
पुलिस ने कंपनी संचालक पर सरकार के नियमों के तहत ऑक्सीजन की सप्लाई न करने पर मामला दर्ज किया है। बद्दी की इंडो गैस कंपनी में 800 ऑक्सीजन सिलिंडर तैयार होते हैं।
कंपनी से हिमाचल के अस्पतालों के अलावा पंजाब अज्ञैर हरियाणा के अस्पतालों के लिए भी सप्लाई जाती है। जिला प्रशासन ने ऑक्सीजन की कालाबाजारी रोकने के लिए छह सदस्य कमेटी बनाई है।
इसमें एसपी बद्दी, एडीसी, ड्रग कंट्रोलर, एटीसी, एसडीएम और उद्योग विभाग के उपनिदेशक शामिल किए गए हैँ। कमेटी ने सभी कंपनियों का निरीक्षण किया। इंडो गैस कंपनी में सप्लाई को लेकर कमेटी को कुछ अनियमितताएं मिली हैं। कमेटी ने उपायक्त को रिपोर्ट सौंप दी है।
रिपोर्ट के आधार पर उपायुक्त ने एसपी बद्दी को कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए कहा। शनिवार देर सांय एसपी ने कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने कंपनी का रिकॉर्ड सीज कर दिया है।
पता लगाया जा रहा है कि पिछले एक माह के दौरान कंपनी ने कहां ऑक्सीजन सिलिंडर की सप्लाई की। डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने कंपनी का रिकॉर्ड सीज कर दिया है। जांच पूरी होने के बाद कंपनी संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।