प्रदेश के कॉलेजों में अब एकता और अनुशासन का सिद्धांत पढेंगे विद्यार्थी
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 03-05-2021
एकता और अनुशासन का सिद्धांत अब विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम के माध्यम से पढ़ाया जाएगा। कॉलेजों में एनसीसी को एक वैकल्पिक विषय के रूप में पढ़ाने की तैयारी की जा रही है।
इसके लिए एनसीसी पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ निदेशालय ने कैडेटों के लिए एनसीसी को एक वैकल्पिक विषय के रूप में चुनने की मंजूरी दी है। महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को अनुशासित बनाने के लिए यह प्रभावी कदम उठाया गया है।
इससे बी और सी सर्टिफिकेट परीक्षाओं में उपस्थित कैडेटों को लाभ मिलेगा। एनसीसी एयर स्क्वाड्रन मुख्यालय कुल्लू से मिली जानकारी के अनुसार सी-सर्टिफिकेट धारक बिना लिखित परीक्षा दिए सेना में भर्ती हो सकते हैं।
इसके अलावा सेना में क्लर्क की परीक्षा के लिए अतिरिक्त दस अंक भी मिलते हैं। सी-सर्टिफिकेट धारक एनसीसी स्पेशल एंट्री के माध्यम से सेना में ऑफिसर पद पर भी कार्यरत हो सकते हैं।
एनसीसी एयर स्क्वाड्रन कुल्लू के जूनियर वारंट ऑफिसर जितेंद्र यादव ने कहा कि एनसीसी के इस नए प्रयास ने कैडेटों में नई उमंग भरी है।