बनारस में होने वाली नेशनल गेम्स भाग लेंगे हिमाचल के 180 खिलाड़ी : विनोद  

मास्टर्स गेम्स हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में होने वाली 5वीं नेशनल मास्टर्स गेम्स में हिमाचल प्रदेश के 180 खिलाड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाएंगे

बनारस में होने वाली नेशनल गेम्स भाग लेंगे हिमाचल के 180 खिलाड़ी : विनोद  

11 से 14 फरवरी तक बनारस में होगी नेशनल मास्टर्स गेम्स

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन      07-02-2023

मास्टर्स गेम्स हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में होने वाली 5वीं नेशनल मास्टर्स गेम्स में हिमाचल प्रदेश के 180 खिलाड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाएंगे। उन्होंने बताया कि 11 से 14 फरवरी तक बनारस में होगी नेशनल मास्टर्स गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देशभर के करीब ४000 खिलाड़ी भाग विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेंगे। 

सोलन में आयोजित पत्रकारवार्ता में विनोद कुमार ने कहा कि यह पहला अवसर है, जब हिमाचल प्रदेश से 180 प्रतिभागियों का दल मास्टर्स गेम्स में हिस्सा ले बनारस जा रहा है। इस प्रतियोगिता में हिमाचल की दो महिला और दो पुरुष टीमें अलग-अलग आयु वर्ग में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। इसके अलावा कबड्डी की दो पुरुष और एक महिला टीम, वॉलीबॉल की 3 , बास्केटबॉल की एक, बैडमिंटन की 12 के अलावा शूटिंग , वेटलिफ्टिंग , टीटी समेत अन्य खेलों में भी हिमाचल के खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करेंगे। 

विनोद कुमार ने बताया कि सोलन की शिवालिक बाय मेटल कंपनी ने पूरी हिमाचल टीम के लिए ट्रैक सूट  प्रदान किए हैं, जिसके लिए उन्होंने कंपनी प्रबंधन का आभार जताया। ये रहे मौजूद इस मौके पर मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन के राज्य उपाध्यक्ष यशपाल कपूर, संयुक्त सचिव केवल राम के अलावा सोलन इकाई के कोपाध्यक्ष बक्शी चंद जसवाल , मोहन लाल, जिला सचिव नीलम शर्मा, सुमन ठाकुर के अलावा कबड्डी टीम के सदस्य भी मौजूद रहे।