बर्फबारी ने रोका गर्भवती का रास्ता तो ईएमटी ने कार में ही करवाई महिला की डिलीवरी
सिरमौर के ऊपरी क्षेत्रों में गुरुवार को हुई बर्फबारी के चलते एक गर्भवती महिला की कार में ही ईएमटी द्वारा सफल डिलीवरी....
यंगवार्ता न्यूज़ - हरिपुरधार 03-02-2022
सिरमौर के ऊपरी क्षेत्रों में गुरुवार को हुई बर्फबारी के चलते एक गर्भवती महिला की कार में ही ईएमटी द्वारा सफल डिलीवरी करवा दी गई। नोहराधार क्षेत्र में हो रही भारी बर्फबारी के चलते महिला के परिजनों की कार चाड़ना के समीप बर्फबारी में फंस गई थी।
जिला सिरमौर के ऊपरी क्षेत्रों में गुरुवार को हुई बर्फबारी के चलते एक गर्भवती महिला की कार में ही ईएमटी द्वारा सफल डिलीवरी करवा दी गई।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को शिमला जिला की कुपवी तहसील की धार चांदना पंचायत के भावत क्षेत्र में 22 साल की सरिता को तेज प्रसव पीड़ा शुरू हुई।
परिवार के सदस्य ने उसे निजी कार में नोहराधार से होते हुए सोलन पहुंचने का सफर शुरू किया। उसी दौरान हल्की-हल्की बर्फबारी भी शुरू हो गई, तो नोहराधार क्षेत्र के चाड़ना के समीप पहुंचते ही कार के पहिए बर्फबारी के कारण नोहराधार सोलन मीनस मार्ग अवरुद्ध होने से जाम हो गए।
इसी बीच महिला को प्रसव पीड़ा भी तेज हो गई। ऐसे में परिवार को 108 के ईएमटी बलबीर का कांटेक्ट नंबर मिला। जोकि 108 में प्रसूति करवाने के माहिर भी माने जाते हैं। इत्तफाकन डयूटी के बाद बलबीर घर पर ही मौजूद थे। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंच गए।
स्थिति ऐसी थी कि नजदीक ही सीएचसी चाड़ना तक भी पहुंचाना कठिन हो रहा था। तुरंत ही कार में ही डिलीवरी करवाने का निर्णय लिया। दोपहर एक बजे सरिता पत्नी लाल सिंह की गोद में बेटी की किलकारी गूंज उठी।