बरसात में तबाही का मंजर बनेंगे एनएच के डम्पिंग यार्ड, बेतरतीब फेंका जा रहा मलबा
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 20-05-2021
राष्ट्रीय राजमार्ग 707 से निकल रहे मलबे से भारी तबाई होने के आसार बने हुए है। बरसात के मौसम में सड़क के मलबे से सैकड़ों परिवारों की हजारों बीघा कृषि योग्य जमीन मलबे की जद में आ जाएगी। पेयजल सोर्स टैंक, कूल, पेयजल पाइप सहित उपजाऊ जमीन बंजर हो जाएगी।
स्थानीय लोग उपजाऊ जमीन गवाने के बाद भरण-पोषण करने के लिए दर-दर भटकने पर मजबूर हो जाएंगे। भ्रष्टाचार में लिप्त शासन, प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों को मलबे से आनेवाली आपदा से कोई सरोकार नही है।
मामला राष्ट्रीय राजमार्ग 707 का है। जहां सड़क को चौड़ा करने का कार्य जोरो पर है। श्रीक्यारी से फैडिजपुल के बीच कार्य कर रही कम्पनी ने स्थानीय लोगो से मलबे के लिए डंपिंगयार्ड तो लिए है। बावजूद उसके सड़क से निकल रहे मलबे को बेतरतीव तरीके से फेंका जा रहा है।
जहां मलबे को डम्प किया जा रहा है उस जगह पर मलबे को रोकने के लिए कोई सुरक्षा दीवारें, क्रेटवायर सहित सरकारी नियमानुसार डम्पयार्ड नही बने है। कई जगह तो सीधा सड़क से खड्ड में मलबा पहुँच रहा है।
हजारों गाड़ियां मलबे की डाली जा चुकी है रात दिन मलबे को नालों में फ़ेंका जा रहा है जो बरसात में लोगो के लिए तबाही का मंजर लाने वाला है।
कागजो पर सरकार ग्रीन हाइवे बना रही है लेकिन मौका पर लोगों की मूलभूत सुविधाओं सहित नेशनल हाइवे से बाहर की हजारों बीघा भूमि मलबे के दलदल में धकेली जा रही है जो क्षेत्रीय लोगो पर कहर बरपाएगी।
क्षेत्रीय निवासियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी व कर्मचारी कार्य कर रही कम्पनियों के साथ भ्रष्टाचार में लिप्त है जिससे कम्पनियां अपनी मनमानी कर रही है। आम जनता की आवाज दब कर रह गई है।
बुड़ैक खड्ड में डंप हो रहा मलवा 10 मीटर आगे चीचेड खड्ड में मिल जाएगा, जहाँ पर खड्ड के सोर्स से चलने वाले आधा दर्जन घराट मलबे में दब जाएंगे, लगभग 100 बीघा के करीब उपजाऊ जमीन हल्की बरसात में तबाह हो जाएगी।
300 मीटर बाद धारवा पंचयात निवासियों की जमीन शुरू होती है जिसे हजारों गाड़ियों का मलबा लगभग 2 किलोमीटर तक जमीन को अपने साथ लेकर जाएगा।
मलबे की चपेट में आने से सैकड़ों बीघा जमीन तमसा नदी में समां जाएगी तथा दर्जनों परिवारों पर आर्थिक संकट के साथ ही उपजाऊ भूमि बंजर हो जाएगी।
क्या कहतें है विभागीय अधिकारी
राष्ट्रीय राजमार्ग मंडल नाहन अधिशाषी अभियंता अनिल शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 707 का कार्य अधिशासी अभियंता पांवटा साहिब देख रहे है इसलिए इस बारे वही जानकारी दे सकते है।
राष्ट्रीय राजमार्ग 707 का कार्य देख रहे अधिशासी अभियंता विविके पांचाल बताते है कि कार्य कर रही सम्बंधित कम्पनियों को सही कार्य के आदेश दिए गए है यदि कार्य में त्रुटि पाई गई तो विभागीय कार्रवाही की जाएगी।