बालीकोटी के कोहग में अज्ञात शव मिलने से सनसनी
यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 03-03-2021
विकास खण्ड शिलाई की ग्राम पंचायत बाली-कोटी के गावं कोहग वास में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी का माहोल है, पशु पालकों ने शव के पेड़ से लटकने की सुचना शिलाई पुलिस को दी है जिसके बाद शिलाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बाद विभागीय जाँच शुरू कर दी है!
जानकारी के मुताबिक कोहग वास में रहने वाले पंचायत वासियों अपने पशुवों की देखरेख करने जब तमसा नदी के किनारे पहुचें तो उन्होंने झाडियों के बीच में पुरुष के शव को लटका हुआ देखा, शव के मिलने की सुचना अन्य लोगों को दी गई, जिसके बाद शिलाई पुलिस को सुचना दी गई है, मोका पर मोजूद लोगों के अनुसार शव अज्ञात पाया गया है!
लीख्नीय है कि तमसा नदी उतराखंड प्रदेश व हिमाचल की सीमा रेखा है कई स्थानों पर ईधर-उधर जाने के लिए झूला पुल की व्यवस्थाएं है तथा अक्सर आवाजही लगी रहती है ऐसे में क्या हुआ किसी को मालूम नहीं है! कई लोगों का कहना है कि मृतक को मारकर लटकाया होगा, तो कोई आत्महत्या का अंदेशा जता रहा है तरह तरह की अटकले लगाई जा रही है !यदि मोका पर ली गई वायरल फोटो की शिनाख्त की जाए तो शव का चेहरा सुजा है, हाथ पुरे काले पड़े हुए है, पेड़ की टहनी से शव लटका जरुर है लेकिन घुटने से निचे की टाँगे जमीन पर मुडी हुई है!
डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शिलाई पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है शव किसका है इसकी शनाख्त नही हो पाई है शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा तथा बारीकी से मामले में जाँच जारी है!