बांस के डंडो पर विकास, बर्फ के बीच मरीज को पालकी में बिठाकर चार किमी सफर तय कर पहुँचाया अस्पताल 

विधानसभा क्षेत्र भरमौर की ग्राम पंचायत थोकला गांव की एक बीमार महिला को बर्फ के बीच पालकी में बिठा सड़क तक पहुंचाना पड़ा

बांस के डंडो पर विकास, बर्फ के बीच मरीज को पालकी में बिठाकर चार किमी सफर तय कर पहुँचाया अस्पताल 

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा   07-02-2022

विधानसभा क्षेत्र भरमौर की ग्राम पंचायत थोकला गांव की एक बीमार महिला को बर्फ के बीच पालकी में बिठा सड़क तक पहुंचाना पड़ा। पालकी उठाकर चार किलोमीटर लंबा सफर पैदल तय करते ग्रामीणों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। 

वीडियो में बर्फ में गिरते संभलते गुजर रहे ग्रामीणों का हौसला भी देखते ही बन रहा है। लिहाजा सड़क सुविधा से महरूम इस गांव में सर्दियों में किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है उनमें से एक सबके सामने आई है। दरअसल ग्राम पंचायत जगत के थोकला गांव की किरण कुमारी को पैरालाइज हो गया। 

जिस पर ग्रामीणों ने महिला को पालकी में उठाकर चार किलोमीटर सफर पैदल तय कर सड़क तक पहुंचाया। ग्रामीणों ने बताया कि बर्फबारी होने के बाद सबसे बड़ी चुनौती बीमार व्यक्ति को सड़क तक पहुंचाने की रहती है। 

उन्होंने बताया कि सड़क सुविधा न मिलने से खफा ग्रामीण लोकसभा के उपचुनाव में मतदान का भी बहिष्कार कर चुके है। बहरहाल थोकला गांव के सामने आए इस विडियो ने विकास के दावों का ढोल पीटने वालों की हकीकत सबके सामने ला दी है