यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 29-05-2023
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के लगभग 15 हजार स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाएगा ताकि हमारे छात्रों को बेहतर शिक्षा व्यवस्था मुहैया हो सके। इसके अतिरिक्त प्रदेश सरकार का प्रयास रहेगा कि ग्रामीण परिवेश से आने वाले विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा सुविधा उपलब्ध हो ताकि सरकारी एवं निजी स्कूलों के बीच की खाई को कम किया जा सके। यह बात आज शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने वीर चक्र शहीद श्याम सिंह बिखटा राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नेरवा के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान अपने संबोधन में कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने हर विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल स्थापित करने का लक्ष्य रखा है जिसके लिए 300 करोड़ रुपए का वित्तीय प्रावधान किया जा चुका है।
प्रथम चरण में प्रदेश के 13 स्कूलों को खोलने की कैबिनेट मंजूरी प्राप्त की जा चुकी है जिनमें छात्रों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त कैबिनेट ने शिक्षा विभाग में 6000 से अधिक अध्यापकों के पदों को भरने की अनुमति प्रदान की है जो आज से पहले इतने बड़े स्तर पर कभी भी नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया को जल्द ही शुरू किया जाएगा ताकि जल्द से जल्द ग्रामीण स्तर पर शिक्षकों की कमी को पूर्ण किया जा सके। उन्होंने कहा कि हाल ही में शिक्षा विभाग में 260 प्रधानाचार्यों की पदोन्नति की गई है जिसमे से 22 प्रधानाचार्यों की नियुक्ति चौपाल विधानसभा में की जा चुकी है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि नेरवा की मांग अनुरूप राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की स्थापना के लिए आवश्यक कदम उठाए जायेंगे ताकि ग्रामीण स्तर पर छात्राओं को बेहतर शिक्षा सुविधा उपलब्ध हो सके।
उन्होंने कहा कि नेरवा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 900 से अधिक छात्र अपनी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और इस दृष्टि से यहां पर कन्या विद्यालय का होना आवश्यक है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि राजकीय महाविद्यालय नेरवा में इतिहास एवं हिंदी विषय के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स जल्द ही शुरू किए जायेंगे। वही वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में टीजीटी मेडिकल एवं शास्त्री के अतिरिक्त पदों के सृजन के लिए भी उचित कदम उठाए जाएंगे। शिक्षा मंत्री ने नेरवा में लाइब्रेरी की किताबों के लिए 1 लाख, विद्यालय की फेंसिंग के लिए 3 लाख, विद्यालय के फर्नीचर के लिए 3 लाख तथा विद्यालय के छात्रों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की।