बाहरी राज्यों में रह रहे हिमाचल वासियों के लिए शिमला में जल्द बनेगा कंट्रोल रूम : विपिन परमार

बाहरी राज्यों में रह रहे हिमाचल वासियों के लिए शिमला में जल्द बनेगा कंट्रोल रूम : विपिन परमार

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   24-04-2021

बाहरी राज्यों में रह रहे हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए शिमला में जल्द कंट्रोल रूम बनेगा। विधानसभा सचिवालय में स्थापित होने वाले इस कंट्रोल रूम में दूसरे राज्यों में फंसे लोग कोरोना काल में किसी भी तरह की मदद के लिए संपर्क कर सकेंगे। 

कंट्रोल रूम से संबंधित राज्य की विधानसभा, सरकार, संबंधित जिले के प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय संपर्क की बदौलत लोगों को मदद मुहैया कराई जाएगी। 

हाल ही में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों के विधानसभा अध्यक्षों व संसदीय कार्य मंत्रियों के साथ मिलकर जन प्रतिनिधियों और विधानसभाओं को जन सहयोग के लिए आगे आने की अपील की थी। 

इसके बाद विस अध्यक्ष विपिन परमार ने विधानसभा सचिवालय को कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिए हैं। परमार ने बताया कि दूसरे राज्यों में प्रदेश के काफी संख्या में बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं के अलावा कॉलेज-स्कूलों में पढ़ाई कर रहे हैं।

व्यापारी-कारोबारी भी कोरोना के बीच प्रदेश में सामान लाने व दूसरे राज्यों तक सामान पहुंचाने में जुटे हैं। मजदूरी करने के लिए भी लोग जाते हैं। ऐसे लोगों को दूसरे राज्यों में होने वाली परेशानी के समय सुविधा मुहैया कराने के लिए यह कंट्रोल रूम काम करेगा। 

बताया कि कोरोना के पिछले दौर में भी कंट्रोल रूम बनाया गया था और लोगों की मदद की गई थी। चूंकि कई राज्यों में लॉकडाउन तो कुछ में नाइट कर्फ्यू लग गया है। ऐसे में इन लोगों को राहत पहुंचाने के लिए यह कवायद की जा रही है।