यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 24-06-2021
लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर युवा कांग्रेस का विरोध लगातार जारी है सिरमौर जिला की शिलाई में आज युवा कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और बढ़ती महंगाई का विरोध किया।
युवा कांग्रेस इकाई शिलाई ने प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की है, युवा कांग्रेस ने लॉकडाउन के दौरान जनता की अनदेखी व लापरवाही करने वाली कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाए है।
जिला सिरमौर युवा कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र जालटा ने रैली को सम्बोधित करते हुए बताया कि सरकार दमनकारी नीतियों का इस्तेमाल कर रही है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने प्रदेश की जनता से रोजगार छीन लिए है, बाकी कसर केंद्र, प्रदेश की सरकार पूर्ण कर रही है, देश की जनता को अपना जीवन यापन करने में दम घुट रहा है, गरीब, असहाय लोग भुखमरी की कगार पर आ गए है।
युवा कांग्रेस सिरमौर प्रभारी एलाद चौहान, प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव अतर कपूर, पूर्व शिलाई युवा कांग्रेस अध्यक्ष कंवर ठाकुर, संजीव पुंडीर, प्रमोद कुमार, बलदेव सिंह , सचिन शर्मा, प्रकाश राणा, टिंकू, पंकज सिंगटा, नगीन शर्मा ,जगपाल चौहान, विजय सिंह, विपुल शर्मा, रविंदर ठाकुर, संदीप मिंटा, विक्रम ठाकुर, विनोद ठाकुर, कपिल चोवालटा, मदन ठाकुर, यशपाल तोमर, अजय शर्मा, तपेन्द्र ठाकुर, वीनू, कपिल पोजटा, कमल चौहान, किशन सिंह, बिलम सिंगटा, विवेक तोमर, वेद प्रकाश ठाकुर, बलबीर सिंगटा, यशपाल ठाकुर, रविंदर ठाकुर ने रोष भरे स्वर में बताया कि बढते पेट्रोल, डीजल के दामों ने प्रदेश की कमर तोड़ दी है, प्रदेश व केंद्र सरकार मूल समस्याओं का समाधान करने की जगह समस्याएं बढ़ाकर लोगो का गला घोंट रही है, जनता का शोषण कर रही है, इसलिए धरना प्रदर्शन के माध्यम से घेराव किया जा रहा है प्रदेश में कोरोना सक्रमण ने लगभग 90 प्रतिशत जनता को बेरोजगार कर दिया है, प्रदेश में जीवन निर्वाह करना मुश्किल हो गया है, लघु उद्योग, मजदुर वर्ग व रेडीफड़ी लगाकर मजदूरी करने वाले परिवार आर्थिक रूप से खत्म हो गए है।
सरकार ने पेट्रोल, डीजल सहित खाद्य सामग्री के मूल्य अत्यधिक बढ़ा दिए है जिससे मध्यम व गरीब तबका प्रभावित हो रहा है। सरकार जनता की समस्याओं का जल्द समाधान करें, रोजमर्रा की वस्तुओं सहित पेट्रोल, डीजल के दामों को जल्द आधा करें , लॉकडाउन में प्रदेश की जनता का जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई राहत कोष से करें, किराए पर रह रही जनता का किराया मकान मालिकों से माफ करवाएं, लघु उद्योग, रेहड़ी फड़ी सहित छोटे व्यापारियों को बैंकों से ऐसे ऋण की व्यवस्था करवाएं जिसमे ब्याजदर न हो, तथा कम से कम 5 साल वापिस जमा करवाने की अवधि हो।
यदि सरकार जनता की समस्याओं को मध्यनजर रखते हुए राहत नही देती है तो युवा कांग्रेस पहले प्रदेश स्तरीय और फिर केंद्र स्तरीय आंदोलन करेगी, तथा जनता के हितों को दिलाने का रास्ता बनाकर सरकार में बैठे लोगों से इस्तीफे की मांग कर उग्र आंदोलन करेगी, यह बाते युवा कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन के दौरान कही है। इस अवसर पर दर्जनों युवा कार्यकर्ता, सदस्य व कांग्रेस के नेता शामिल रहे।