भारत ने पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 188 रन से हराया
भारत ने कुलदीप यादव (8 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से बांग्लादेश को पहले टेस्ट में रविवार को 188 रन से रौंद दिया। भारत ने बंगलादेश को 513 रन का लक्ष्य दिया
न्यूज़ एजेंसी - न्यूज़ दिल्ली 18-12-2022
भारत ने कुलदीप यादव (8 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से बांग्लादेश को पहले टेस्ट में रविवार को 188 रन से रौंद दिया। भारत ने बंगलादेश को 513 रन का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में बंगलादेश पांचवें दिन 324 रन पर ऑलआउट हो गई।
बांग्लादेश ने दिन की शुरुआत 272/6 के स्कोर से की और भारत को बचे हुए चार विकेट लेने में सिर्फ 50 मिनट लगे। चौथे दिन नाबाद लौटे मेहदी हसन मिराज़ ने मोहम्मद सिराज को चौका लगाकर दिन की शुरुआत की लेकिन दो ओवर बाद सिराज का शिकार हो गए।
मिराज़ का विकेट गिरने के बाद भी कप्तान शाकिब अल-हसन ने आक्रामक खेल जारी रखा, हालांकि पुछल्ले बल्लेबाज विकेट पर समय नहीं बिता सके। शाकिब ने कुलदीप यादव की गेंद पर आउट होने से पहले 108 गेंदें खेलकर छह चौकों और छह छक्कों की बदौलत 84 रन बनाए, जबकि ताइजुल इस्लाम, इबादत हुसैन और खालिद अहमद आपस में सिर्फ 21 गेंदें ही खेल सके।
भारत ने इस जीत की बदौलत दो मैचों की सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली और उसकी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें अब भी बरकरार हैं। सीरीज का दूसरा मैच 22 दिसंबर से ढाका के शेरे बंगला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।