भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखना पहली प्राथमिकता बोले , हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 23-03-2021
सेवानिवृत भारतीय वन सेवाएं(आईएफएस) अधिकारी व वन विभाग के पूर्व प्रधान मुख्य अरण्यपाल(वन बल प्रमुख) अजय कुमार हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं।
प्रदेश की जयराम सरकार ने सोमवार देर रात उनकी नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही सरकार ने बिजली बोर्ड के पूर्व प्रबंध निदेशक जेपी काल्टा को आयोग का सदस्य मनोनीत कर दिया है।
सोमवार को ही निवर्तमान अध्यक्ष डीवीएस राणा सेवानिवृत्त हुए है। जिसके बाद आयोग में सिर्फ अकेली सदस्य के तौर पर डॉ. रचना गुप्ता ही रह गई थीं। राणा के सेवानिवृति से पहले ही पिछले कुछ दिनों से नए अध्यक्ष के नाम को लेकर कयास लगाए जा रहे थे।
माना जा रहा था कि सरकार मंगलवार को नए अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति के आदेश जारी कर सकती है। लेकिन सरकार ने सोमवार देर रात ही आदेश जारी कर दिए। राज्य लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष अजय कुमार का कहना है कि भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
उन्होंने कहा कि पूरी कर्तव्यनिष्ठा से अपना कार्य करूंगा। प्रदेश सरकार के विभिन्न खाली पद भरने को प्राप्त होने वाली सिफारिशों पर जल्द से जल्द कार्य किया जाएगा। जिला कांगड़ा के गरली परागपुर से संबंध रखने वाले अजय कुमार बीते साल अगस्त महीने में वन विभाग प्रमुख के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।
पूर्व पीसीसी अजय कुमार की पत्नी डॉक्टर सविता वर्तमान में प्रधान मुख्य अरण्यपाल के पद पर तैनात हैं। उधर आयोग में सदस्य बनाए गए राज्य बिजली बोर्ड के पूर्व प्रबंध निदेशक जेपी काल्टा ने कहा है कि आयोग के सभी नियमों को पूरा करते हुए भर्ती प्रक्रिया की जाएगी। आयोग के नए अध्यक्ष और सदस्य ने उनकी नियुक्ति के लिए प्रदेश सरकार का आभार जताया है।