मुख्यमंत्री ने मंडी में अल्पसंख्यक मोर्चे की वर्चुअल रैली को किया संबोधित
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 26-06-2020
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला से अल्पसंख्यक मोर्चा संगठनात्मक जिला मंडी की वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय को छह प्रतिशत की ब्याज दरों पर पांच वर्ष की अवधि के लिए 20 लाख रुपये तक के ऋण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित छात्रों को तीन प्रतिशत की ब्याज दर पर पांच वर्ष की समयावधि के लिए 15 लाख रुपये तक का अध्ययन ऋण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने राज्य भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय में भाजपा के आधार को मजबूत करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय राज्य के विकास में अहम भूमिका निभा रहा है। राज्य सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण के लिए बनाई गई नीति और कार्यक्रम अपने लक्षित समूह तक पहुंच सके।
जय राम ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 महामारी ने पूरे विश्व को हैरत में डाला है तथा दुनिया के लगभग सभी देश इस महामारी से निपटने के लिए तैयार नहीं थे। हमारे देश में स्थिति विकसित देशों की तुलना में काफी बेहतर है। इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा समय रहते लिए गए निर्णयों को जाता है।
उन्होंने कहा कि राज्य में 5.69 लाख लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत तीन माह की अग्रिम पेंशन प्रदान की गई है।अप्रैल, मई और जून 2020 में प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत 5.90 लाख परिवारों के खातों में पांच-पांच सौ रुपये हस्तांतरित किए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2018-19 में अल्पसंख्यक समुदाय के 118 लोगों को 4.56 करोड़ रुपये के ऋण तथा वर्ष 2019-20 में इसी समुदाय के 119 लोगों को पांच करोड़ रुपये के ऋण प्रदान किए गए हैं। प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार ने 12.77 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा है, जिसमें से 5.74 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं।
सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के अढ़ाई वर्षों के शासन काल में राज्य का संतुलित और समान विकास सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए कई ऐतिहासिक और कल्याणकारी निर्णय सरकार द्वारा लिए गए हैं।
अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रधान राजबलि ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय राज्य सरकार के साथ मजबूती से खड़ा है। अल्पसंख्यकों के कल्याण और विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा आरंभ की गई विभिन्न योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।