यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 23-08-2021
जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सोमवार को हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के गांधी चौक में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भावुक हो गए।
इस दौरान उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े। उन्होंने कहा कि तीन-तीन घंटे धूप में सड़क किनारे खड़े रहकर बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं ने भी यात्रा का इंतजार किया। 90 साल के बुजुर्ग जो सड़क पर खड़े थे वह मेरे रिश्तेदार या सगे संबंधी नहीं थे। लेकिन उन्होंने मुझे गले लगाकर आशीर्वाद दिया।
भावनात्मक रूप से लोगों का जुड़ना, जिन्हें मुझसे कुछ भी नहीं चाहिए। इन बातों को याद करते हुए अनुराग भावुक हो उठे और कुछ देर तक मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित तक नहीं कर पाए।
अनुराग ने कहा मैं एक चीज आपसे मांगने आया हूं कि कहीं पर मेरे कदम डगमगाने लगे तो मुझे सचेत कर देना ताकि प्रदेश की सेवा में मेरी ओर से कोई कमी ना आए। जन आशीर्वाद यात्रा ने एक जन आंदोलन का रूप लिया है। जो हमारे पार्टी के कार्यकर्ता नहीं है वो भी आगे आकर हाथ हिला कर हमें आशीर्वाद दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आपके आशीर्वाद से ही मैं केंद्र में अच्छा काम कर सका, आपने मुझे बल दिया तो मैंने काम किया। आप सबने मुझे चार बार का सांसद बनाया और मुझे मेरी नई पहचान दी।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने से अकेले अनुराग ठाकुर को यह बड़ी जिम्मेदारी और मान सम्मान नहीं मिला, बल्कि यह मान-सम्मान देवभूमि हिमाचल को भी मिला है।
उन्होंने कहा कि हमीरपुर क्षेत्र का सांसद होना मेरा सौभाग्य है। उन्होंने कहा कि यह पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की मेहनत है कि पूरे प्रदेश में 40 साल पूर्व के कार्यकर्ता भी हमें मिले रहे हैं और आशीर्वाद दे रहे हैं।