छोटी उम्र में बड़ा मुकाम पाकर KBC में धमाल मचाने वाले अरुणोदय ने रचा इतिहास
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के रने वाले क्यूटनेस से हर दिल में जगह बनाने वाले अरुणोदय शर्मा देश की राजधानी में सुलभ समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय सेमिनार में स्पेशल गेस्ट के तौर पर बुलाए गए थे
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 04-04-2023
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के रने वाले क्यूटनेस से हर दिल में जगह बनाने वाले अरुणोदय शर्मा देश की राजधानी में सुलभ समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय सेमिनार में स्पेशल गेस्ट के तौर पर बुलाए गए थे। इस समारोह में इतनी कम उम्र में ये सम्मान पाने वाले शायद सुलभ इंटरनेशनल के इतिहास में सबसे युवा भी बन गए।
मंच पर जब संगठन के संस्थापक से अरुणोदय शर्मा ने 12.5 लाख के चैक सहित प्रशस्तिपत्र प्राप्त किया, तो पंडाल में मौजूद माता-पिता के चेहरे पर खुशी, तो झलक रही थी। साथ ही देश की नामी हस्तियां भी तालियां बजाने से खुद को नहीं रोक पाई।
इस अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस का शुभारंभ पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया, जबकि पूर्व चीफ जस्टिस टीस ठाकुर ने बतौर मुख्यतिथि शिरक्त की, वहीं एचपीयू पूर्व कुलपति एडीएन वाजपेयी भी इस दौरान शामिल हुए।
इस कान्फ्रेंस में विभिन्न यूनिवर्सिटी के कुलपति, सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। केबीसी के सीजन-13 के जरिए नन्हा बालक देश ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में करोड़ों के दिलों में जगह बनाने में सफल हुआ था। समारोह में देश की कई नामी हस्तियों को भी सम्मानित किया गया।