सुखराम चौधरी को मिली पवार, विरोधियों को बिजली का करंट

सुखराम चौधरी को मिली पवार, विरोधियों को बिजली का करंट

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 01-08-2020

जिस विभाग में बतौर जेई कार्य करते थे आज उसी के मुखिया बन गए। जी हां हम बात कर रहे है पांवटा साहिब के एमएलए और नव नियुक्त मंत्री सुखराम चौधरी की।

कल शाम को शिमला से शपथ लेकर वापस गृह जिला सिरमौर पहुंचे सुखराम चौधरी को पहुंचते ही खुशखबरी मिल गई कि उन्हें ऊर्जा मंत्रालय देखना है।

गुरुवार को शपथ के बात देर शाम को यंगवार्ता ने शाम के लाइव न्यूज़ बुलेटिन में पहले ही बता दिया था कि सुख राम चौधरी को ऊर्जा मंत्रालय मिल सकता है जिस पर कल देर शाम को मुहर लग गई।

वर्षों तक बिजली बोर्ड में सेवाएं देने वाले सुखराम चौधरी के बिजली के क्षेत्र में प्रदेश को उन्नति पर ले जाने में कारगर साबित होंगे। बिजली बोर्ड को और सुदृढ़ करने की दिशा में वह कार्य कर सकते हैं।

साथ ही सिरमौर के दुर्गम इलाकों में होने वाली बिजली की समस्या से भी निजात दिलाने की उनसे लोगों को उम्मीदें हैं। अधूरी बिजली परियोजनाओं को पूरा करने और नए प्रोजेक्ट को लेकर भी संभावनाएं तलाशीं जा सकती है।

सिरमौर के महत्वाकांक्षी रेणुका बांध के अलावा किशाऊ बांध का निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाने को भी वह केंद्र सरकार से मामला उठाएंगे।