यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 08-10-2022
कंडाघाट उपमंडल के सीनियर सेकंडरी स्कूल मंझोल में दो दिवसीय उपमंडलस्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस का आयोजन किया गया। इसमें 250 साइंस स्टूडेंट और 90 साइंस फैकल्टी ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ डिप्टी डॉयरेक्टर एलीमेंट्री सोलन दिवान चंदेल ने किया, जबकि समापन समारोह में एसडीएम कंडाघाट विवेक सूद ने बच्चों को पुरस्कृत किया।
मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में बच्चों को मन लगा कर पढऩे और अपने भीतर विज्ञान चेतना को लाने पर बल दिया। साथ ही बच्चों को मोबाइल और नशे से दूरी बनाए रखने की नसीहत भी दी। इस मौके पर स्कूल की वाइस प्रिंसिपल कल्पना परमार ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। साइंस क्विज जूनियर वर्ग में गौड़ा सीसे स्कूल के अक्षित व अर्पिता , सीनियर वर्ग में आदर्श व धैर्य बाल भारती स्कूल धर्जा और सीनियर सेकंडरी (शहरी) वर्ग में कोमल व वीना कंडाघाट स्कूल पहले और आस्था व तनिष्क चायल स्कूल विजेता बने।
सांइस एक्टिविटी कॉर्नर जूनियर वर्ग में भविष्य, विपना और मन्नत, शराड़ाघाट, मंझोल व कुफट्ू, जूनियर शहरी वर्ग में कशिश डीएवी कंडाघाट, सीनियर शहरी वर्ग में रक्षिता, जतिन और मोनिका, सीसे स्कूल मंझोल, शराड़ाघाट और दंघील स्कूल बने। सीनियर शहरी वर्ग में रश्मिी डीएवी कंडाघाट, सीनियर सेकंडरी वर्ग में कुसुमंजली, बंटी और अंजली, सीसे स्कूल कंडाघाट, चायल और कुफ्टू सीसे स्कूल के बच्चे अव्वल रहे। इसी प्रकार मैथमेटिकल ओलंपियाड के जूनियर वर्ग में जतिन और विदुषी बाल भारती स्कूल धर्जा, सीनियर सेकंडरी वर्ग में गौड़ा की आस्था को पुरस्कार मिला।
साइंस मॉडल वर्ग में पहला स्थान शिवांश कदौर सीसे स्कूल के बच्चे अव्वल रहे। सीसे स्कूल चायल की गरिमा दूसरे और सीसे स्कूल दंघील के आदित्य तीसरे स्थान पर रहे। जिला विज्ञान समन्वयक अमरीश शर्मा ने बताया कि पहला उपमंडलीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस का आयोजन किया गया। जिला के सभी उपमंडलों में भी इसी तरह की प्रतियोगिताएं इस प्रकार से करवाई जाएंगी।
उन्होंने बताया कि 14 व 15 को कसौली उपमंडल आनंद स्कूल परवाणू, 17 व 18 को बद्दी उपमंडल बरोटीवाला स्कूल, 20 व 21 अक्टूबर को नालागढ़ उपमंडल खेड़ा ननोवाल स्कूल, 1 व 2 नवंबर सोलन उपमंडल की सोलन कालेज में और 4 व 5 नंबवर को को अर्की उपमंडल मंज्याट स्कूल में होगी।