यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 10-04-2023
सिरमौर जिला के मैदानी इलाकों में गेहूं की फसल पर संकट छा गया है हाल में हुई बारिश के बाद पकने से पहले ही गेहूं की फसल काली पड़ गई है जिससे किसानों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है।
जिला के पावटा साहिब इलाके में सबसे ज्यादा गेहूं की फसल प्रभावित हुई है सिरमौर जिला में गेहूं उत्पादकों को पहले बारिश का इंतजार था मगर समय पर बारिश नहीं हुई उसके बाद बेमोसमी बारिश ने गेहूं की फसल को 50 फीसदी से भी अधिक तबाह कर दिया। तूफान ने भी खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को गिरा दिया वहीं अब गेहूं की फसल काली पड़ने लग गई है।
मीडिया से बात करते हुए जिला उपनिदेशक कृषि विभाग और राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि कई स्थानों से गेहूं की फसल के खराब होने की सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि बेमौसमी में बारिश से गेहूं की फसल प्रभावित हुई है और सरकार के निर्देश अनुसार समय-समय पर नुकसान की रिपोर्ट भी सरकार को भेजी जा रही है।