मनरेगा  काम नहीं तो दिया जाये बेरोजगारी भत्ता ,  बीडीओ कार्यालय पहुंची महिलाएं

मनरेगा  काम नहीं तो दिया जाये बेरोजगारी भत्ता ,  बीडीओ कार्यालय पहुंची महिलाएं

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  09-10-2020

विकास खंड ननखड़ी की थैली चकटी पंचायत के बासताधार वार्ड की महिलाएं काम न मिलने के चलते बेरोजगारी भत्ते की मांग को बीडीओ कार्यालय ननखड़ी पहुंचीं। जबकि पहली सितंबर को वार्ड में बैठक के बाद उन्हें आश्वासन दिया था कि 11 सितंबर से उन्हें काम दिया जाएगा।

महिलाओं ने पंचायत में काम के लिए आवेदन किया था, लेकिन उनके आवेदन स्वीकार नहीं किए गए। हिमाचल किसान सभा के सचिव ओम प्रकाश भारती ने बताया कि किसान सभा ने इस आवेदन को 14 सितंबर को खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) ननखड़ी को प्रेषित किया था।

लेकिन 25 दिन बीतने के बाद भी पंचायत द्वारा मनरेगा श्रमिकों को कार्य उपलब्ध नहीं करवाया गया। इस मौके पर किशोरी लाल, प्रमिला देवी, संती देवी, बीना देवी, सत्या, सुंदरी देवी, गुड्डी, शारदा, गुलाबी देवी, देवीसरण, सीता देवी, बिद्रा देवी, गुलाब सिंह मौजूद रहे।