मलाणा में देर रात को हुआ भीषण अग्निकांड, डेढ़ घर जलकर स्वाह, करोड़ों का नुकसान 

कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के मलाणा गांव में देर रात अचानक आग लग गई। आग लगने से करीब डेढ़ दर्जन

मलाणा में देर रात को हुआ भीषण अग्निकांड, डेढ़ घर जलकर स्वाह, करोड़ों का नुकसान 
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू   27-10-2021
 
कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के मलाणा गांव में देर रात अचानक आग लग गई। आग लगने से करीब डेढ़ दर्जन मकान पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गए हैं। आग पर स्थानीय लोगों ने ही काबू पाने का प्रयास किया।
 
ग्रामीणों के द्वारा इस बात की सूचना अग्निशमन विभाग व जिला प्रशासन को दी गई, लेकिन गांव तक सड़क न होने के चलते अग्निशमन विभाग के वाहन मौके पर नहीं पहुंच पाए।

 

कर्मचारियों की टीम पैदल गांव पहुंची और ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने गया। आग की इस घटना में करोड़ों का नुकसान हुआ है। देव समाज के इस गांव में पहले भी आगजनी के करोड़ों का नुकसान हो चुका है।
 
इस गांव के3 बारे में ये कहा जाता है यहां पर सरकार का नही देवता की ही सरकार चलती है। मलाणा गांव दुनिया का सबसे पुराना लोकतांत्रिक गांव माना जाता है। 2350 आबादी वाले इस गांव में देवता जमलू (जमदग्नि ऋषि) का कानून चलता है।
 
 जबकि मलाणा पंचायत के प्रधान राजू राम ने दावा किया है कि भीषण अग्निकांड में मलाणा में 25 से 30 घर जलकर राख हुए हैं। गौर हो कि इससे पहले भी मलाणा में हुए अग्निकांड में करीब 100 घर जलकर राख हुए थे ।
 
आग लगने की घटना के बाद जिला प्रशासन की एक टीम मौके के लिए भेजी गई है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।