बाबा बालक नाथ मंदिर में नव वर्ष पर बुजुर्ग, दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए मिलेगी मुफ्त टैक्सी सुविधा
बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में नव वर्ष पर बुजुर्ग और दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए गेट नंबर एक से अपर बाजार तक मुफ्त टैक्सी सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। मंदिर न्यास का लंगर श्रद्धालुओं के लिए 24 घंटे खुला रहेगा
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 27-12-2022
बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में नव वर्ष पर बुजुर्ग और दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए गेट नंबर एक से अपर बाजार तक मुफ्त टैक्सी सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। मंदिर न्यास का लंगर श्रद्धालुओं के लिए 24 घंटे खुला रहेगा।
खुले में कोई भी लंगर व जागरण करने की अनुमति नहीं होगी। मंगलवार को एसडीएम बड़सर शशिपाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंदिर अधिकारियों और कर्मचारियों के यह निर्देश दिए गए हैं।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए पुलिस बटालियन के साथ 60 होमगार्ड जवान तैनात करने का निर्णय लिया गया। एसडीएम ने कहा कि नववर्ष के उपलक्ष्य पर मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालु पवित्र गुफा के दर्शन के लिए पहुंचेंगे।
ऐसे में उन्हें कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। कोरोना महामारी से बचाव के लिए मंदिर परिसर में जगह-जगह सैनिटाइजर और हाथ धोने की सुविधा उपलब्ध रहेगी।