महाविद्यालय में क्लीन ड्राइव इंडिया अभियान का एसडीएम ने किया समापन 

गुरु गोविंद सिंह महाविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत क्लीन ड्राइव अभियान कार्यक्रम का आज समापन हुआ। जिसमें पांवटा एसडीएम विवेक महाजन ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत.....

महाविद्यालय में क्लीन ड्राइव इंडिया अभियान का एसडीएम ने किया समापन 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   30-10-2021

गुरु गोविंद सिंह महाविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत क्लीन ड्राइव अभियान कार्यक्रम का आज समापन हुआ। जिसमें पांवटा एसडीएम विवेक महाजन ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

इस स्वच्छ भारत अभियान में नेहरू युवा केन्द्र के युवा मुख्य रूप से शामिल रहे। जिन्होंने सिरमौर के कई क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया और वहां के लोगों को जागरूक किया।

इस दौरान गुरु गोविंद सिंह महाविद्यालय के वालिंटियरों द्वारा अतिथियों के स्वागत गान की एक सुंदर प्रस्तुति दी गई। बता दे कि एक अक्टूबर से सिंगल यूज़ प्लास्टिक को खत्म करने का अभियान चलाया गया था ,

जिसका आज समापन हुआ है,और अभी तक कुल एनएसएस वालिंटियरों ने पांच हज़ार 80 केजी कूड़ा एकत्रित किया है। इस स्वच्छता अभियान का नाहन डिग्री कॉलेज से शुभारम्भ किया गया था। जिसमें,सरकारी बिल्डिंग,पांवटा शहर,जल स्त्रोतों, गावों में स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया ।


एनएसएस के वालेंटियर सहित,नेहरू युवा केन्द्र के युवाओं ने गुरु गोविंद सिंह महाविद्यालय कक्षाओं में भी प्लास्टिक के प्रति छात्रों को जागरूक किया तो वहीं ग्रामीण सहित शहरी क्षेत्रों में लोगों को प्लास्टिक के प्रति को जागरूक किया। ताकि इसके दुष्प्रभाव से पर्यावरण को बचाया जा सके।

स्वच्छता अभियान में अभी तक 5,680 कूड़ा एकत्रित वालिंटियरों ने किया। वहीं नाहन के हॉटस्पॉट क्षेत्रों में सफाई कार्यक्रम किया गया ,जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

युवाओं का मुख्य मकसद प्लास्टिक फ्री शहर बनाना है और इसी कड़ी में युवाओं ने यह अभियान चलाया। ताकि लोग प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग करें,और खुले में कूड़ा न फेंके। इस दौरान प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे वालिंटियरों को परिष्कृत किया गया।

इस अवसर पर एसडीएम विवेक महाजन, प्रधानचार्य वीना राठौर, ईओ आरएस बेदी, अनिल डोगरा, एनएसएस प्रभारी रीना चौहान, रीना अग्रवाल व एनएसएस वालिंटियर मौजूद रहे।