यमुनानगर की टीम ने किया ट्रॉफी पर कब्जा
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 20-03-2021
पांवटा साहिब में शिवाजी स्पोर्ट्स क्लब एंड कल्चरल की तरफ से पिछले एक माह से चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ।जिसमे जीत का पत्ता यमुनानगर टीम की हिस्से रहा।
वहीं इस क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ जीवन एंड लाइफ साइंसेज के महाप्रबंधक सुरेश गर्ग ने किया था ,और शनिवार को इसका समापन एक्स वाइस चैयरमैन म्युनिसिपल काउंसिल गोरवमेंट ऑफ हिमाचल प्रदेश पांवटा साहिब तपेन्द्र सिंह सैनी
वही आपको बता दें कि पिछले एक माह में सभी टीमों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया और क्षेत्र और प्रदेश का नाम भी रोशन किया।
बता दें कि यमुनानगर की टीम ने पांवटा शिवजी स्पोर्ट्स क्लब की टीम के समक्ष 200 रनों का लक्ष्य रखा जिसको स्पोर्ट्स क्लब की टीम पूरा नहीं कर पाए।हालांकि इस प्रतियोगिता में यमुनानगर की टीम विजेता रही जबकि शिवजी स्पर्ट्स क्लब पांवटा की टीम उपविजेता रही ।
वहीं आपको बताते चले कि यमुनानगर टीम से कप्तानी कर रहे विजेता टीम के कप्तान मलखान सिंह पिछले 25 वर्षों से लगातार इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं, यही नहीं बल्कि अधिकतर बार यह ट्रॉफी वह अपनी टीम के नाम कर चुके हैं ।
वही शिवाजी स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष मधुकर डोगरी ने विजेता टीम यमुनानगर को बधाई दी और सभी का इस खेल को करवाने में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि यह एक मंच शिवजी स्पोर्ट्स क्लब के द्वारा छात्रों को आगे बढ़ने के लिए रख गया है ।ताकि कई छात्र आगे के इतिहास मेम अपना नाम क्रिकेट में दर्ज करवा सके ।
वहीं शनिवार को प्रतियोगिता का समापन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि तपेंद्र सिंह सैनी, गुरदीप सिंह गैरी, और मनीष तोमर,एसपी जोशी नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी चम्बा "उत्तराखण्ड",क्लब अध्यक्ष मधुकर डोगरी ,नगरपरिषद चेयर पर्सन निर्मल कौर,वाइस चेयरमैन ओपी कटारिया,निर्दलीय पार्षद रोहताश नागिया आदि विशेष रूप से मौजूद रहे और खिलाड़ियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।