यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 10-05-2022
संयुक्ता चौधरी हिमोत्कर्ष वूमेन ट्रेनिंग सेंटर ऊना में नए सत्र में प्रवेश प्रक्रिया शुरू की है। आईटीआई में कम्प्यूटर एप्लीकेशन हॉबी कोर्स का नया ट्रेड भी शुरु हुआ है। इस बार कटिंग टेलरिंग, फैशन डिजाईनिंग के साथ-साथ एक वर्षीय कम्प्यूटर बेसिक कोर्स भी करवाया जाएगा। इन सभी कोर्सिज के लिए 20-20 सीटें निर्धारित की गई है। दाखिला पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। हिमोत्कर्ष प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य नरेश सैनी ने कहा कि हिमोत्कर्ष महिला प्रशिक्षण केंद्र में इस सत्र से कम्प्यूटर का हॉबी कोर्स शुरू किया गया है।
इसके अलावा कटिंग-टेलरिंग व फैशन डिजाइनिंग हॉबी कोर्सिज के लिए भी दाखिला प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि संस्थान में नए कोर्सिस में प्रवेश को लेकर छात्राओं में भारी उत्साह है। प्रवेश को लेकर छात्राओं द्वारा इन्क्वायरी का दौर लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि कंप्यूटर कोर्स करने वाली युवतियों के साथ-साथ संस्थान में अन्य कोर्सिज कर रही युवतियों को भी कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रधानाचार्य नरेश सैनी ने बताया कि संयुक्ता चौधरी हिमोत्कर्ष महिला प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर 3500 से करीब युवतियां आत्मनिर्भर बनी हैं।
जिनमें से कई युवतियां स्वयं की कटिंग व टेलरिंग की दुकानें चला रही हैं। उन्होंने बताया कि इच्छुक युवक-युवतियां किसी भी कार्य दिवस संस्थान में पहुंचकर प्रोस्पेक्टस प्राप्त कर सकती हैं। एडमिशन संबंधी किसी भी तरह की जानकारी के लिए संस्थान के दूरभाष नंबर 01975-226070 या फिर 8628973733 पर संपर्क किया जा सकता है।
हिमोत्कर्ष द्वारा विशेष हॉबी कोर्स के रूप में फैशन डिजाइनिंग के एक साल के कोर्स व हॉबी कोर्स के तहत कटिंग टेलरिंग के शॉर्ट टर्म कोर्स के लिए 20-20 सीटें आरक्षित हैं। इसके अलावा कंप्यूटर एप्लीकेशन के एक वर्ष के हॉबी कोर्स के लिए 20 सीटें उपलब्ध है।