रंगड़ों के काटने मां-बेटी की मौत, दोनों ने उपचार के दौरान पीजीआई में तोड़ा दम

हमीरपुर जिले के उपमंडल सुजानपुर की ग्राम पंचायत बजरोल के धुंदला गांव में रंगड़ों के काटने से

रंगड़ों के काटने मां-बेटी की मौत, दोनों ने उपचार के दौरान पीजीआई में तोड़ा दम
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर  08-10-2021
 
हमीरपुर जिले के उपमंडल सुजानपुर की ग्राम पंचायत बजरोल के धुंदला गांव में रंगड़ों के काटने से मां और बेटी की मौत का मामला सामने आया है।  जानकारी के मुताबिक मां और बेटी घास लाने के लिए गई थीं।
 
इसी दौरान रंगड़ों ने हमला कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया था। जहां दोनों ने दम तोड़ दिया। 
 
पंचायत प्रधान लता कुमारी ने बताया कि वार्ड नंबर एक के गांव धुंदला में बुधवार शाम विद्या देवी (47) पत्नी मदन लाल और बेटी अंजना कुमारी (20) घास काटने के लिए घर से निकलीं।
 
घास काटते समय रंगड़ों ने दोनों पर हमला कर दिया। दोनों को ग्रामीणों ने उपचार के लिए सिविल अस्पताल सुजानपुर लाया। चिकित्सकों ने इन्हें मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रेफर कर दिया।
 
यहां भी चिकित्सकों ने दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए इन्हें मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर कर दिया। टांडा से भी चिकित्सकों ने उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया।
 
जहां  शाम को बेटी ने दम तोड़ दिया जबकि देर रात मां की भी मौत हो गई। मृतक विद्या देवी के पति मदन लाल प्राइवेट नौकरी करते हैं। अंजना कुमारी कॉलेज की पढ़ाई कर रही थी। प्रधान लता कुमारी ने सरकार और प्रशासन से पीड़ित परिवार की सहायता करने की मांग की है।