राजधानी शिमला से चंबा जिले की दुर्गम पांगी घाटी के सुराल के लिए बस सेवा शुरू
हिमाचल पथ परिवहन निगम(एचआरटीसी) प्रबंधन ने राजधानी शिमला से चंबा जिले की दुर्गम पांगी घाटी के सुराल के लिए बस सेवा शुरू कर दी है। एचआरटीसी की यह बस 22 घंटों में 507 किलोमीटर का सफर तय करेगी
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 07-04-2022
हिमाचल पथ परिवहन निगम(एचआरटीसी) प्रबंधन ने राजधानी शिमला से चंबा जिले की दुर्गम पांगी घाटी के सुराल के लिए बस सेवा शुरू कर दी है। एचआरटीसी की यह बस 22 घंटों में 507 किलोमीटर का सफर तय करेगी।
एचआरटीसी के केलांग डिपो को यह रूट चलाने का जिम्मा सौंपा गया है। दिल्ली-लेह रूट पर भी केलांग डिपो बस चलाता है। बस सेवा का देश का सबसे लंबे रूट होने के चलते यह लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है।
सुराल (पांगी घाटी) से शिमला के लिए बस सुबह 07:00 बजे रवाना होगी। किलाड़ से रवानगी का समय सुबह 09:00 बजे और उदयपुर से दोपहर 01:30 निर्धारित किया गया है।
मनाली से शिमला के लिए बस शाम 07:20 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह करीब 04:00 बजे शिमला पहुंचेगी। शिमला से यह बस शाम 07:00 बजे सुराल के लिए रवाना होगी और अगले दिन शाम करीब 07:00 बजे सुराल पहुंचेगी। आवाजाही करते हुए कुल्लू में बस का स्टाफ बदलेगा।
सुराल किलाड़ से भी 30 किलोमीटर आगे है। एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने बताया कि लंबे समय से चली आ रही जनजातीय क्षेत्र के लोगों की मांग को देखते हुए यह बस सेवा शुरू की गई है। पांगी घाटी के सुराल से लोग अब सीधी बस सेवा के जरिये राजधानी शिमला पहुंच सकेंगे।