यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 14-12-2021
राज्य कर एवं आबकारी विभाग, मंडी द्वारा आज अपने 51वां स्थापना दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । यह जानकारी उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी, मंडी अनुपम कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 1970 में आज के दिन ही विभाग वर्तमान स्वरूप में आया था ।
वर्ष 2020 में आबकारी एवं कराधान विभाग का नाम बदलकर राज्य कर एवं आबककारी विभाग रखा गया था । उन्होंने बताया कि पिछले 46 वर्षो में विभाग द्वारा एकत्रित किए गए राजस्वों में 69 गुणा वृद्वि हुई है। वर्ष 1974-75 में विभाग द्वारा 11 करोड़ राजस्व एकत्रित किया गया था जो कि 2020-21 में बढ़कर 7044 करोड़ हो गया है।
उन्होंने बताया कि राज्य के विकास में विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका को राज्य के अपने कर राजस्व में इसके योगदान से देखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि वर्ष 1970 में केवल कुछ ही वस्तुएं सामान्य बिक्री कर के दायरे में थी जो कि वर्ष 2017 में माल एवं सेवाकर में बदलकर अधिकांश वस्तुएं कर के दायरे में आ गई हैं।
उन्होंने बताया कि जीएसटी के लागू होने से मूल्य श्रृंखला में सभी चरणों में न केवल कर का दायरा बढ़ाया बल्कि भौगोलिक सीमाओं की वाध्यताओं व वस्तु एवं सेवाओं के भेदभाव को भी हटा दिया है।
वर्तमान में विभाग लगभग 1.2 लाख करदाताओं , 1900 शराब की दुकानों तथा 23 शराब कारखानों का प्रबंधन का रहा है। उन्होंने स्थापना दिवस के अवसर पर विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी ।