राज्य स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में सिरमौर जिले ने ओवरआल ट्रॉफी पर जमाया कब्जा  

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां में राजकीय प्राथमिक विद्यालयों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सिरमौर जिले ने ओवरआल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया

राज्य स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में सिरमौर जिले ने ओवरआल ट्रॉफी पर जमाया कब्जा  

यंगवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा      21-10-2022

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां में राजकीय प्राथमिक विद्यालयों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सिरमौर जिले ने ओवरआल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। दोनों वर्गों में कुल सात स्पर्धाओं में अव्वल स्थान पाया। 50 और 100 मीटर दौड़ जीतने वाली सिरमौर जिले की ही मोहनाज और बालक वर्ग में बिलासपुर के विक्रम को सर्वश्रेष्ठ एथलीट का खिताब दिया गया। 

कांगड़ा की दीक्षा को श्रेष्ठ एक्ट्रेस घोषित किया गया।  एडीएम कांगड़ा रोहित राठौर मुख्यातिथि थे। उन्होंने विजेता टीमों को ट्रॉफियां देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के परिणामों में छात्र वर्ग की कबड्डी स्पर्धा में जिला ऊना प्रथम, शिमला द्वितीय, खो-खो में सिरमौर प्रथम और चंबा द्वितीय, वॉलीबाल में सिरमौर प्रथम, हमीरपुर द्वितीय, बैडमिंटन में कांगड़ा प्रथम व बिलासपुर द्वितीय तथा चेस में कांगड़ा प्रथम और शिमला द्वितीय रहा।

छात्रा वर्ग की कबड्डी में सिरमौर प्रथम, शिमला द्वितीय, खो-खो में सिरमौर प्रथम, चंबा द्वितीय, वॉलीबाल में शिमला प्रथम, सिरमौर द्वितीय, बैडमिंटन में सिरमौर प्रथम, ऊना द्वितीय तथा चेस में चंबा जिला प्रथम और मंडी जिला द्वितीय रहे। 

भाषण प्रतियोगिता में सिरमौर प्रथम, सोलन द्वितीय, एकल गायन में शिमला प्रथम, चंबा द्वितीय, समूह गान में सिरमौर प्रथम, मंडी द्वितीय, एकांकी में चंबा प्रथम, शिमला द्वितीय तथा लोकनृत्य में मंडी जिला प्रथम व सोलन और कुल्लू जिला संयुक्त रूप से से द्वितीय रहे। 

इस मौके पर उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कांगड़ा महिंद्र कुमार धीमान, बीईईओ नगरोटा बगवां कश्मीर सिंह, राज्य पीटीएफ़ अध्यक्ष जगदीश शर्मा, महासचिव संजय पीसी जिला कांगड़ा अध्यक्ष अनिल भाटिया, मेजबान खंड अध्यक्ष सुरिंदर राणा और भूपिंदर जम्वाल आदि उपस्थित रहे।

खेलो इंडिया अंडर-19 जूनियर महिला वॉलीबाल लीग प्रतियोगिता दो से छह नवंबर तक इंडोर स्टेडियम रोहड़ू में होगी। स्पोर्ट्स एसोसिएशन रोहड़ू यह प्रतियोगिता करवाएगी। प्रदेश की अंडर-19 महिलाओं की टीम का चयन 22 नवंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर में होगा।  रोहड़ू स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश चौहान ने बताया कि खेलो इंडिया महिला वॉलीबाल स्पर्धा के आयोजन की तैयारियां कर ली गई हैं।

प्रदेश टीम के चयन के लिए ट्रायल 22 अक्तूबर को सुबह 10 बजे हमीरपुर में होंगे। जिनका जन्म एक जनवरी 2004 के बाद हुआ है, वे ट्रायल में भाग ले सकते हैं। छात्राएं अपने साथ आयु प्रमाण पत्र व खेलों से संबंधित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रमाण पत्र भी साथ लाएं। 

टीम की चयन समिति में सतीश शर्मा, जितेंद्र चौहान, अशोक बसु रहेंगे। उन्होंने कहा कि दो नवंबर से शुरू होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय स्पर्धा में विभिन्न प्रदेशों की टीमें भाग लेगी।