राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में बद्दी की प्रेरणा मेहता ने जीता स्वर्ण मेडल
हरियाणा के रोहतक में हुई राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में बद्दी की प्रेरणा मेहता ने स्वर्ण मेडल जीता है। प्रेरणा मेहता का शुक्रवार को बद्दी पहुंचने पर स्वागत किया गया। प्रेरणा ने यूपी की पहलवान साक्षी को हराकर पदक अपने नाम किया
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 26-08-2022
हरियाणा के रोहतक में हुई राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में बद्दी की प्रेरणा मेहता ने स्वर्ण मेडल जीता है। प्रेरणा मेहता का शुक्रवार को बद्दी पहुंचने पर स्वागत किया गया। प्रेरणा ने यूपी की पहलवान साक्षी को हराकर पदक अपने नाम किया।
प्रतियोगिता में हिमाचल की दस महिला पहलवानों ने भाग लिया। इसमें बद्दी की प्रेरणा ने 66 किलो वर्ग में दावेदारी पेश की। प्रेरणा ने पहले मैच में दिल्ली, क्वार्टर फाइनल में हरियाणा, सेमीफाइनल में महाराष्ट्र और फाइनल में यूपी की पहलवान को हराया। इससे पहले प्रेरणा इससे पहले प्रेरणा ने अंडर-15, अंडर-17 आयु वर्ग में तीन कांस्य पदक जीत चुकी हैं।
प्रेरणा ने जीत का श्रेय सतबीर आखड़ा बागवानियां के संचालक कुलदीप राणा, कोच संजीव कुमार, कमलेश और पिता डीपीई महेंद्र मेहता को दिया। कोच संजीव कुमार का कहना है कि प्रेरणा कुश्ती में देश के खेलना चाहती हैं और उनका यह सपना पूरा हो सकता है।
स्वागत समारोह में उसके दादा मास्टर निर्मल सिंह, रामसरण, नवंबरदार प्रवेश कुमार, दून भाजपा के उपाध्यक्ष कृष्ण कौशल, बेअंत ठाकुर, हरनेक ठाकुर, नप उपाध्यक्ष मान सिंह मेहता, वार्ड पार्षद किरण मौजूद रहे।