राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम प्रशिक्षण केन्द्र में पारितोषिक वितरण समारोह
राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम प्रशिक्षण केन्द्र, पुलघराट, मंडी में शुक्रवार को पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित थे तथा उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके उत्कृष्ट छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 20-05-2022
राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम प्रशिक्षण केन्द्र, पुलघराट, मंडी में शुक्रवार को पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित थे तथा उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके उत्कृष्ट छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए।
वल्लभ गवर्नमेंट कॉलेज की सह-प्रोफेसर पूनम शर्मा, आईटीआई इंस्ट्रक्टर रंजीता ठकराल व छाया अत्री उपस्थित थी। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा की एनएसआईसी केन्द्र में दिया जा रहा प्रशिक्षण का स्तर बहुत बेहतर है, जिसके परिणामस्वरूप प्रषिक्षाणार्थी अच्छा काम कर रहे हैं।
उन्होंने युवाओं का आहवान किया कि वे स्वरोजगार अपनाकर अपने उद्यम स्थापित कर अन्य बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार प्रदान करें। इस अवसर पर आयोजित फैशन एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी में एनएसआईसी के छात्रों द्वारा बनाये गए परिधानों व उत्पादों को सराहा व उन्हें स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया।
सह प्रोफेसर पूनम शर्मा ने छात्रों द्वारा बनाए परिधानों को सराहा और अपना व्यवसाय स्थापित करने को प्रेरित किया। कार्यक्रम में छात्रों ने अपने बनाए परिधानों को फैशन शो के माध्यम से अतिथियों को दिखाया।
इस अवसर पर एनएसआईसी केन्द्र प्रमुख लोकेश भाटिया ने अतिथियों को एनएसआईसी के क्रियाकलापों की जानकारी प्रदान की । उन्होंने सरकार द्वारा एनएसआईसी के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया।
अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने इस अवसर पर फैशन डिजाइनिंग से ईशा देवी, डाटा एंट्री ऑपरेटर से सिमरन व प्रियंका, ऑटोकैड से दिसप्रीत, एकाउंट्स से कशिश व खुशबू, टेलरिंग से दीक्षित शर्मा, फैब्रिक पेंटिंग से मुस्कान को पुरस्कृत किया ।