बेटियों को आगे बढ़ने के अवसर दें सभी परिवार , राष्ट्र के नाम संदेश में बोले , राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

बेटियों को आगे बढ़ने के अवसर दें सभी परिवार , राष्ट्र के नाम संदेश में बोले , राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली   16-08-2021

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने देश के नागरिकों को खास पैगाम दिया।

सबसे पहले उन्होंने देश-विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों को स्वतंत्रता  दिवस की शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि कई पीढि़यों के ज्ञात और अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष से हमारी आजादी का सपना साकार हुआ था।

उन सभी ने त्याग व बलिदान के अनूठे उदाहरण प्रस्तुत किए। मैं उन सभी अमर सेनानियों की पावन स्मृति को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं।  

राष्ट्रपति ने इस दौरान टोक्यो ओलिंपिक की कामयाबी, कोरोना से उपजे संकट, किसान और वैक्सीनेशन अभियान पर बात की। हाल ही में हुए टोक्यो ओलिंपिक में भारत ने अपनी भागीदारी के 121 साल में सबसे ज्यादा मेडल जीतने का इतिहास रचा है। 

हमारी बेटियों ने कई रुकावटों को पार करते हुए खेल के मैदानों में विश्व स्तर की उत्कृष्टता हासिल की है। एजुकेशन से लेकर सेना, प्रयोगशालाओं से लेकर खेल के मैदानों तक हमारी बेटियां अपनी अलग पहचान बना रही हैं। 

बेटियों की इस कामयाबी में मुझे भविष्य के विकसित भारत की झलक दिखाई देती है। मैं हर माता-पिता से गुजारिश करता हूं कि वे ऐसी होनहार बेटियों के परिवारों से शिक्षा लें और अपनी बेटियों को भी आगे बढ़ने के मौके दें।